Burglary Insurance Meaning in Hindi 2023 | सेंधमारी बीमा क्या है?

आज मैं आपको इस आर्टिकल में सेंधमारी बीमा क्या होता है (Burglary Insurance Meaning in Hindi) इसके बारे में जानकारी देने वाला हूं। कई सारे लोगों को लगता है कि सेंधमारी बीमा और चोरी बीमा को एक ही बीमा के अंदर माना जाता है लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह दोनों बीमा अलग-अलग होते हैं और इन दोनों के अलग-अलग लाभ और विशेषताएं हैं।

एक सेंधमारी बीमा में शातिर तरीके से की गई चोरी और उसी के साथ साथ डकैती के माध्यम से की गई चोरी भी शामिल हो सकती है और जैसा कि एक सेंधमारी बीमा में दंगों या फिर लड़ाई झगड़े की स्थिति के कारण हुए नुकसान को कवर बिल्कुल भी नहीं किया जाता है और इसी के साथ-साथ डुप्लीकेट कुंजी के उपयोग से हुई चोरी को भी इसके अंतर्गत कवर नहीं दिया जाता है।

जब तक की इसमें किसी भी तरीके से कोई भी साथी तरीके ना शामिल हो तब तक आपको कर नहीं दिया जाएगा आजकल कोई भी नहीं जाता है कि उसके घर में किसी तरह का चोरी हो या तोर पर करें या उसके सामान को कोई चुरा ले। आज के समय में घर में तोहफा करना और चोरी की घटनाएं आमतौर पर ज्यादा बढ़ गई है आप जहां देखेंगे वहां आपको चोरी की खबरें सुनाई देती रहेगी।

चाहे आप घर के मालिक हो या फिर किराएदार हो आपके घर में अलग-अलग प्रकार की वस्तुएं जैसे कि सोना, चांदी, फर्नीचर, महंगी महंगे गैजेट्स, टीवी और अन्य कीमती सामान की चोरी होने से आपको बहुत आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है अगर आपके पास एक सेंधमारी बीमा है तो आप इस आर्थिक नुकसान से बहुत ही आसानी से बच सकते हैं क्योंकि सेंधमारी बीमा आपको इन सब चीजों की भरपाई कंपनी द्वारा पूरी करती है।

सेंधमारी बीमा क्या होता है?

एक सेंधमारी बीमा (Burglary Insurance Meaning in Hindi) पॉलिसी आपके घर में शातिर तरीके से की गई चोरी यह उसी के साथ साथ ससस्त्र डकैती के माध्यम से की गई चोरी के द्वारा आपके संपत्ति को होने वाले नुकसान या फिर अगर आपकी संपत्ति की चोरी हो जाती है तो उस हालात में यह बीमा आपको अतिरिक्त सुरक्षा कवर प्रदान कराती है।

हमने लाइफ इंश्योरेंस के बारे में सुना है हमने हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में सुना है इंश्योरेंस जिसे कि हम बीमा कहते हैं बहुत तरह के हो सकते हैं जैसे की बहुत लोग लाइफ इंश्योरेंस करवाते हैं इस तरह एक सेंधमारी इंश्योरेंस भी होता है जिसमें आपके घर में साथी तरीके से की गई चोरी से हुए नुकसान को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा भर पाए की जाती है।

दोस्तों मान लीजिए अगर आपके घर में एक साथी तरीके से की गई चोरी के माध्यम से या फिर तोड़फोड़ के माध्यम से आपका आपके सामान का नुकसान पहुंचा है या फिर आपके घर में चोरी हुई है तो एक सेंधमारी बीमा पॉलिसी आपको इसके खिलाफ एक आर्थिक सुरक्षा कवर प्रदान करता है। ऐसी स्थिति में आप कहीं भी नहीं जा सकते हैं अगर आपके पास एक सेंधमारी बीमा नहीं है तो शायद ही आपकी कोई मदद कर सकता है।

और चोरी या फिर डकैती तो आज के जमाने में बहुत ही आम हो चुके हैं हर घर में चोरियां होती हैं इसीलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके घर के समान सुरक्षित रहे और अगर चोरी हो जाती है तो इस हालत में सेंधमारीवी बीमा आपके लिए वह सारे नुकसान का भरपाई देने के लिए तैयार रहता है।


Burglary Insurance की विशेषताएं एवं लाभ

एक सेंधमारी बीमा के अनेक फायदे हो सकते हैं। मैं आपको नीचे एक एक करके सारे विशेषताएं एवं फायदे के बारे में बताऊंगा ताकि आपको पता चलेगा कि एक सेंधमारी बीमा हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है और हमें अवश्य यह बीमा करवाना चाहिए।

  • एक सेंधमारी बीमा आपके घर में वास्तविक चोरी या फिर चोरी के प्रयास या अगर घर में तोड़फोड़ होता है तो उसके परिणाम स्वरूप आपकी संपत्ति को होने वाले किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई सेंधमारी बीमा कंपनी द्वारा कवर देने का वादा करता है।
  • अगर आप एक सेंधमारी बीमा लेते हैं और आप अपने व्यवसायिक परिसर के अंतर्गत अगर आपके घर में रखी उत्पादों जैसे कि फर्नीचर और महंगे संपत्ति को अगर किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचता है तो भी इस मामले में एक सेंधमारी बीमा आपको इसका कवर देता है।
  •  अगर आपने एक सेंधमारी बीमा कर रखा है और उसे दौरान अगर आपके घर में किसी की मृत्यु हो जाती है या फिर आपके घर में कोई भी सदस्य विकलांग हो जाता है तो उसे हालत में भी आपको एक सेंधमारी भी मन कवर देती है।
  • भारत में ऐसे बहुत सारे सेंधमारी बीमा इंश्योरेंस कंपनी है जो कि आपको ऐड ऑन कवर जोड़ने का ऑप्शन देता है अगर आप ऐड ऑन कवर को जोड़ते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा अपने कर को बढ़ा सकते हैं। हालांकि आपको ऐड ऑन करो को जुड़वाने के लिए थोड़ा ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
  • अगर आप सेंधमारी बीमा लेने के बारे में सोच रहे हैं तो जल्दी से जल्दी इस बीमा को ले ले! क्योंकि अगर आपकी उम्र कम है और आप इस बीमा को लेते हैं तो आपको कई सारे फायदे देखने को मिलेंगे लेकिन अगर आपकी उम्र ज्यादा हो गई है तो शायद आपको इसमें कम फायदे मिले।

Burglary Insurance किसे लेना चाहिए?

एक सेंधमारी बीमा को आमतौर पर किस-किस लेना चाहिए दोस्तों अगर आप एक सेंधमारी बीमार लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपकी कोई दुकान है और आप सोच रहे हैं कि मेरे दुकान में अगर चोरी होती है तो इसका भुगतान मुझे इंश्योरेंस कंपनी द्वारा मिलेगा तो ऐसा हो सकता है और आप इसके लिए अलग से अपने दुकान के लिए बीमा करवा सकते हैं। लेकिन ये इंश्योरेंस उन लोगों के लिए ज्यादा काम का है जिनका अपना घर हो।

1. घर के मालिक को लेना चाहिए

अगर आप किसी घर के मालिक हैं आपका कोई घर है तो आपको अवश्य इस बीमा को लेना चाहिए क्योंकि आपके घर में होने वाले चोरी आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचने के साथ-साथ भावनात्मक रूप से कष्टदायक भी होती है और आपको बहुत नुकसान झेलना पड़ता है क्योंकि चोरी होने वाले सामान का मूल्य काफी ज्यादा होता है और उसके अलावा उन चीजों से आपका कहीं ना कहीं भावना भी जुड़ा हुआ होता है।

इसलिए आप घर के मालिक हैं या फिर आपका कोई घर है तो आपको जरूर इस इंश्योरेंस को लेना चाहिए अगर आपके घर में कीमती फर्नीचर है और उसी के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान है सोना है चांदी की है तो यह काफी ज्यादा Risky हो जाता है और आपके घर में कभी भी चोरी या फिर डकैती हो सकता है इसलिए इस स्थिति में आपको सेंधमारी बीमा अवश्य कराना चाहिए।

अगर आपके पास एक सेंधमारी बीमा होता है तो आपको किसी भी बात की चिंता और किसी दिन अगर आपके घर में चोरी हो जाती है और सामानों का नुकसान होता है तो बीमा कंपनी के द्वारा आपके सभी सामानों के नुकसान का एक मूल्य के बराबर बीमा राशि प्रदान करती है।

2. किराएदार को लेना चाहिए

मान लीजिए आप एक किराएदार हैं और हालांकि वह घर आपका नहीं है वह घर आपका मालिक का है लेकिन आप उसे घर में रह रहे हैं और उसे घर में जितने भी कीमती सामान है वह सब आपके हैं तो आपको भी जरूर से सेंधमारी बीमा को लेना चाहिए क्योंकि मान लीजिए घर आपका नहीं है लेकिन अगर उसे घर में रखे सामान क्योंकि आपके हैं वह चोरी हो जाए तो आप क्या करेंगे?

ऐसी हालत में सिर्फ सेंधमारी बीमा ही है क्योंकि आपकी मदद कर सकता है और आपके हुए नुकसान की सारी भरपाई एक-एक करके आसानी से कर सकता है इसलिए आज ही जाएं और एक सेंधमारी बीमा करवाए ताकि आपके घर के सारे कीमती सामान सुरक्षित रहे।


घर के समान को सेंधमारी होने से कैसे बचाएं

सेंधमारी बीमा आपके लिए उपलब्ध है और आप चाहे तो इस बीमा का उपयोग भी कर सकते हैं और इसका लाभ भी उठा सकते हैं लेकिन एक बात हमेशा याद रखें अगर आप अपने घर का ध्यान रख सकते हैं और अपने घर के समान को चोरी होने से बचा सकते हैं तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है लेकिन फिर भी मैं आपको कुछ तरीके बताऊंगा इसकी मदद से आप अपने घर के सामान को सेंधमारी होने से बचा सकते हैं।

1. घर को अच्छे से Lock करके जाए

कभी-कभी हम जल्दबाजी में अपने घर को अच्छे तरीके से लॉक नहीं कर पाते हैं और ऐसे ही बाहर से दरवाजा लगा कर चले जाते हैं अगर आप भी ऐसा करते हो तो ऐसा बिल्कुल भी ना करो क्योंकि जब भी ऐसा आप करते हो पूरा चांस होता है कि आपके घर में चोरी उसे वक्त हो सकती है अपने सभी दरवाजे और खिड़कियों को ठीक से बंद करो और अच्छे तरीके से घर को लॉक करो ताकि आपके घर में चोरी या डकैती बिल्कुल भी ना हो पाए।

2. Home Alarm System लगाएं

अगर आपने घर में हो पालम सिस्टम अभी तक नहीं लगवा रखा है तो आज ही अपने घर में हम अलार्म सिस्टम लगाए इससे घर से बाहर निकलने से पहले अपने होम अलार्म सिस्टम को सेट करके जाएं ताकि अगर आपके घर में आपकी सेंधमारीे के बाद कोई घुसने की कोशिश करती है तो इसका अलार्म आप तक तुरंत पहुंच जाएगा यह आपके घर के सुरक्षा में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।

एक होम अलार्म सिस्टम घर की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया जाता है और आपके घर में कोई घुसने की कोशिश करता है तो आपको अलार्म सिस्टम के माध्यम से तुरंत अलर्ट भेजा जाता है और अगर आपके घर में होम अलार्म सिस्टम है तो आपको Home Insurance प्रीमियम में भी काफी हद तक छूट मिलती है।

4. CCTV Camera लगवाएं

हालांकि सीसीटीवी कैमरा अब तक का सबसे अच्छा जरिया माना गया है चोरी होने से रोकने के लिए अगर आपके घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है तो आप बेफिक्र होकर कहीं भी जा सकते हैं और आप अपने मोबाइल फोन के द्वारा सीसीटीवी कैमरा में देख सकते हैं कि आपके घर के बाहर क्या चल रहा है और कैसा माहौल है। आपको जहां ऐसा लगता है कि कोई आदमी आपके घर के आसपास ज्यादा घूम रहा है और उसके इरादे ठीक नहीं है तो इस वक्त आप पुलिस को फोन कर सकते हैं या तो आप सीधा अपने घर पर पहुंच सकते हैं।

5. अपने अनुपस्थिति का प्रचार किसी से ना करें

बहुत सारे लोगों को यह आदत होती है वह जहां भी जाते हैं सभी अपने आस पड़ोस लोगों हमेशा बात कर जाते हैं हालांकि यह काफी हद तक सही नहीं होता है क्योंकि हमें नहीं पता है कि हमारे आसपास जो लोग हैं वह कैसे हैं इसलिए कभी भी अपने अनुपस्थिति का प्रचार किसी से भी बिल्कुल ना करें।

इस तरीके से आपके घर के लिए और सुरक्षित वातावरण बन जाता है क्योंकि आपके घर में ना रहने की सेंधमारीकारी काफी लोगों तक पहुंच जाती है और यह संभव है कि आपके घर में ना रहने का फायदा उठाया जाए और आपके घर में आसानी से खुश कर चोरी भी किया जाए।


Burglary Insurance Policy कब भुगतान नहीं करेगी?

पॉलिसी के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण बातें भी शामिल है जिसमें यह बताया गया है कि किस-किस मामलों में सेंधमारी बीमा पॉलिसी आपको भुगतान नहीं करेगी जो मामलों है वह कुछ इस प्रकार है।

  • जब आपके परिवार का सदस्य या कर्मचारी घटना में प्रमुख या भागीदार होता है तो उस मामले में सेंधमारी बीमा आपको किसी भी तरीके से कोई कवर प्रदान नहीं करती है।
  • अगर आपके घर में चोरी या फिर तोड़फोड़ होता है और बाद में पता चलता है कि यह सब आपके के किसी सदस्य ने करवाए हैं ताकि वह बीमा कंपनी से बीमा राशि ले सके तो ऐसे में आपको कुछ नहीं मिलता है।
  • आग लगना, विस्फोट, दंगा, हड़ताल, भूकंप आदि जैसे परिस्थितियों में आपको इंश्योरेंस कंपनी द्वारा भुगतान नहीं कराया जाता है।
  • युद्ध और परमाणु जोखिम से होने वाले नुकसान में इंश्योरेंस कंपनी आपको भुगतान नहीं करेगी।
  • परिसर 7 दिनों से अधिक के लिए अपने घर को खाली और अनुपस्थिति छोड़ देता है और उस दौरान ऐसी कोई घटना घट जाती है तो उस हालात में भी आपको इंश्योरेंस द्वारा राशि नहीं दी जाएगी।
  • डुप्लीकेट कुंजी का उपयोग करके सैफ से नगद की हानि, जब तक की चाबी धमका कर या बाल से प्राप्त ना की गई हो तब तक आपको भुगतान नहीं कराया जाएगा।

FAQs on Burglary Insurance Meaning in Hindi

Q1. सेंधमारी बीमा क्या है?

सेंधमारी बीमा एक ऐसा बीमा होता है जिसके अंतर्गत अगर आपके घर में साथी तरीके से की गई चोरी या सशस्त्र डकैती के माध्यम से की गई चोरी में होने वाले नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कवर दी जाती है।

Q2. सेंधमारी और चोरी बीमा में क्या अंतर है?

सेंधमारी और चोरी बीमा में थोड़ा अंतर देखने को मिलता है चूड़ी का दावा दायर करने के लिए आपको परिसर में अहिंसक और बलपूर्वक प्रयास का प्रमाण प्रस्तुत करना होता है जबकि चोरी में लूट को अंजाम देने के लिए परिसर में जबरदस्ती और हिंसा प्रवेश शामिल होता है। दोनों अलग-अलग बीमा है और दोनों के विशेषताएं और फायदे भी आपको अलग-अलग देखने को मिलेंगे।


Conclusion on Burglary Insurance Meaning in Hindi

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Burglary Insurance Meaning in Hindi के बारे में काफी सारी सेंधमारीकारी हासिल की मुझे पूरी उम्मीद है कि आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर कुछ नया सीखा होगा।

Leave a Comment