एलआईसी 1000 प्रति माह पॉलिसी | LIC 1000 Per Month Policy For 5 Years in Hindi |

LIC 1000 Per Month Policy For 5 Years – हेलो दोस्तों! स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में आज मैं आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी बेहतरीन एलआईसी के बारे में बताने वाला हूं जिनकी प्रीमियम की शुरुआत ₹1000 से होती है और यह 5 सालों तक चलती है। अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कोई स्मार्ट और किफायती तरीका ढूंढ रहे हैं तो एलआईसी 1000 प्रति माह पॉलिसी से अच्छा रास्ता आपके लिए और कोई भी नहीं होगा।

आज मैं आपको इस आर्टिकल की मदद से एलआईसी 1000 प्रति माह पॉलिसी 5 साल के लिए कुछ बेहतरीन पॉलिसी के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर पाएंगे। एक भरोसेमंद बीमा योजना की कल्पना करना ना केवल आपके बजट में फिट बैठता हो बल्कि आपके लिए आकर्षक लाभ भी प्रदान करता हो।

lic 1,000 per month policy 5 साल के साथ आप दोनों दुनियाओं का सर्वश्रेष्ठ आनंद ले सकते हैं। इस पॉलिसी में आपका बहुत ही कम प्रीमियम जाता है लेकिन इन सभी पॉलिसी के अंतर्गत आपको कई सारे लाभ प्रदान कराए जाते हैं और उसी के साथ-साथ आपको एक अच्छा रिटर्न भी दिया जाता है।

आप आप सभी लोग ऐसे भविष्य की कल्पना कर सकते हैं जहां पर आप अपने परिवार के लिए आने वाले भविष्य को सुरक्षित कर सके और उसी के साथ-साथ बैंक को नुकसान पहुंचा बिना पर्याप्त धनराशि का निर्माण कर सके। चलिए तो मैं आपको आज सारे बेहतरीन इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में बताता हूं, जिसकी शुरुआत 1000 रुपए प्रति माह 5 सालों के लिए होती है।

LIC 1000 Per Month Policy For 5 Years | एलआईसी 1000 प्रति माह पॉलिसी

lic 5 year policy

एलआईसी हमारे जीवन के लिए कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है यह हम सभी को पता है अगर हमारे पास एक अच्छा लीक नहीं होता है तो हमारे भविष्य की सुरक्षा पूरी तरह से नहीं की जा सकती है क्योंकि आने वाला समय में कभी भी कुछ भी हो सकता है एक लिक हमारा साथी होता है जो कि हमारे भविष्य को सुरक्षित रखता है।

लेकिन कभी-कभी ज्यादा प्रीमियम भरने की वजह से कई सारे लोग लीक नहीं ले पाते हैं और इस वजह से आप अपने और अपने परिवार का भविष्य और सुरक्षित नही रख पाते है लेकिन इंश्योरेंस पॉलिसी में ऐसे कई सारे नए-नए पॉलिसी आए हैं जो काफी कम प्रीमियम में आपको ज्यादा से ज्यादा धनराशि देने का वादा करता है और आप इसे बहुत ही कम समय के लिए भी पर्याप्त कर सकते हैं।

5 Lic Plans 1000 Per Month Policy For 5 Years

  1. Lic New Endowment Plan
  2. Lic Jeevan Lakshya
  3. Lic Jeevan Labh 
  4. Lic Single Premium Endowment Plan
  5. Lic Jeevan Umang

Lic New Endowment Plan क्या है?

एलआईसी न्यू एनवायरमेंट प्लान शुरुआती दौर के लिए बहुत ही अच्छा और सुरक्षित इंश्योरेंस पॉलिसी माना गया है क्योंकि आप इस पॉलिसी के अंतर्गत हजार रुपए में प्रति महीने 5 सालों के लिए पॉलिसी अपने लिए और अपने परिवार के लिए ले सकते हैं यह प्लान Beginners के लिए बनाया गया है जो कि कम से कम प्रीमियम में ज्यादा लाभ उठा पाए चलिए इस हम Examples के तौर पर समझते हैं।

मान लीजिए कोई 30 वर्ष का व्यक्ति है जिसने इस एलआईसी को लेने के बारे में सोच रहा है वह भी तकरीबन 5 सालों के लिए तो इस पॉलिसी में उसे व्यक्ति को कितना मंथली प्रीमियम चुकाना होगा और उसे कितना धनराशि मिलेगा लिए जानते हैं।

Policy Details Example Value 
Monthly Premium Rs 1000
Sum Assured Rs 5,00,000
Entry Age30 Years
Maturity Age35 Years
Policy Tenure5 Years
Maturity BenefitSum Assured + Bonuses 

Lic New Endowment Plan के फायदे ?

  • Life Coverage:  यह पॉलिसी आपको लाइफ कवरेज प्रदान करती है यह सुनिश्चित करते हुए की पॉलिसी अवधि के दौरान आपके किसी भी कारण से मृत्यु के मामले में आपके परिवार को एकमुस्त राशि प्राप्त हो सके।
  • Maturity Benefits: पॉलिसी अवधि के अंत में आपको परिपक्वता लाभ प्राप्त होगा और जिसमें एलआईसी द्वारा घोषित किसी भी बोनस के साथ भी हमारा सी भी शामिल हो सकती है। यह एक मुफ्त राशि प्रदान करता है जिसका उपयोग अलग-अलग व्यक्तित्व जरूरत है के लिए या फिर किसी लक्ष्य के लिए किया जा सकता है।
  • Savings Component: पॉलिसी बीमा कवरेज को बचत खटक के साथ जोड़ती है जिससे आपको समय के साथ-साथ एक कोष बनाने की अनुमति मिलती है इसमें आपको भविष्य की व्यक्तित्व आवश्यकताओं को पूरा करने या अपने लक्षण को पूरा करने में मदद मिल सकता है।
  • Tax Benefits: इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको काफी सारे प्रीमियम आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत लाभ प्राप्त हो सकता है और इसके अतिरिक्त प्राप्त परिपक्वता लाभ भी लागू नियमों और Tax Exempt के अधीन धारा 10 (10D) के तहत आपको लाभ प्रदान किया जाएगा।

Lic Jeevan Lakshya क्या है?

Lic Jeevan Lakshya एक Non Linked इंश्योरेंस पॉलिसी है जो कि हमें एक बेहतरीन लिक कम से कम प्रीमियम पर उपलब्ध कराता है यह हमारे परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत ही अच्छी पॉलिसी होती है और इस पॉलिसी के अंतर्गत आप 1000 प्रति महीना 5 सालों के लिए पर्याप्त कर सकते हैं। चलिए मैं आपको उदाहरण के तौर पर समझता हूं।

Examples: मान लीजिए एक 35 वर्ष का व्यक्ति है और वह अपने परिवार के अति रिक्त व्यवस्था को भविष्य में सुरक्षित रखना चाहता है और वह लिक जीवन लक्ष्य पॉलिसी खरीदने के बारे में सोच रहा है तो उसे पॉलिसी के अंतर्गत उसे व्यक्ति को क्या-क्या प्रदान होगा और वह क्या-क्या लाभ मिलेंगे आए वो जानते है।

Policy Details Participating non linked plan
Entry Age35 Years
Policy Term20 Years
Premium Payment Term 15 Years
sum AssuredRs, 10,00,000

Lic Jeevan Lakshya के फायदे?

  • Family Protection: अगर आप इस पॉलिसी को खरीदने हैं तो इस पॉलिसी के अंतर्गत आप अपने परिवार की सुरक्षा पूरी तरह से कर सकते हैं अगर किसी कारणवश आपकी किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसे हालत में आपके परिवार को काफी समय तक आर्थिक सहायता बीमा कंपनी के द्वारा किया जाएगा और इसमें आपको डेथ बेनिफिट भी दिया जाएगा।
  • Survical Benefits: अगर आप अपने लिक इंश्योरेंस पॉलिसी के अंत तक जीवित रह जाते हैं तो उसे हालत में आपको सर्वाइवल बेनिफिट्स के फायदे भी मिलेंगे जो की कुछ प्रतिशत सम एसिड के होंगे और यह लाभ आपकी पॉलिसी के अंदर से जोड़ा जाएगा।
  • Maturity Benefits: पॉलिसी अवधि के अंत में आपको परिपक्वता लाभ प्राप्त होगा और जिसमें एलआईसी द्वारा घोषित किसी भी बोनस के साथ भी हमारा सी भी शामिल हो सकती है। यह एक मुफ्त राशि प्रदान करता है जिसका उपयोग अलग-अलग व्यक्तित्व जरूरत है के लिए या फिर किसी लक्ष्य के लिए किया जा सकता है।
  • Tax Benefits: इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको काफी सारे प्रीमियम आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत लाभ प्राप्त हो सकता है और इसके अतिरिक्त प्राप्त परिपक्वता लाभ भी लागू नियमों और Tax Exempt के अधीन धारा 10 (10D) के तहत आपको लाभ प्रदान किया जाएगा।

Lic Jeevan Labh Plan क्या है?

Lic Jeevan Labh भी एक ऐसा इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसके अंदर आप हजार रुपए प्रति महीने से प्रीमियम जमा कर सकते हैं वह भी 5 सालों के लिए और इस इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ दिए जाएंगे और यह एक तरीके का Non Linked Plan होता है जो की काफी सारे इंश्योरेंस पॉलिसी की जैसे ही इसमें भी आपको अलग-अलग फायदे मिलते हैं और इसे आपके परिवार के सुरक्षा के लिए बहुत ही अच्छा पॉलिसी माना जाता है।

Example: मान लीजिए कि एक 40 वर्ष का व्यक्ति है जो कि अपने परिवार के भविष्य की सुरक्षा के लिए इस इंश्योरेंस पॉलिसी को पॉलिसी को खरीद खरीदना चाहता है तो उसे इंसान को इस पॉलिसी के अंतर्गत कौन-कौन से लाभ और फायदे मिलने वाले हैं लिए उसके बारे में जानते हैं।

Policy Details Participating non linked plan
Entry Age40 Years
Policy Term25 Years
Premium Payment Term 16 Years
Sum AssuredRs, 10,00,000

Lic Jeevan Labh Plan के फायदे?

  • Death Benefit: पॉलिसी अवधि के दौरान अगर उसे व्यक्ति की किसी दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है तो उसे हालत में उसे व्यक्ति के परिवार को मृत्यु लाभ प्राप्त होगा। इसमें बीमा राशि कोई भी बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस (अगर उसमें लागू है) शामिल होता है। यह व्यक्तित्व सहायता पॉलिसी धारक के परिवार को नुकसान से निपटने और उसके व्यक्तित्व स्थिति को अच्छा बनाने में मदद करेगा।
  • Maturity Benefit: अगर पॉलिसी धारक पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है तो वह परिपक्वता लाभ के लिए तैयार हो जाता है। इसमें बीमा राशि कोई भी लागू बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस (अगर कोई हो) सामिल है। यह परिवर्तन लाभ एक बड़ी एक मस्त राशि प्रदान करता है जिसमें बीमा धारा को अपने व्यक्तित्व लक्ष्य पूरा करने या अपने परिवार के भविष्य सुरक्षित करने के लिए अनुमति मिलती है।
  • Limited Premium Payment: बीमा धारक 16 साल की सीमित अवधि के लिए प्रीमियम का भुगतान अगर करता है भले ही पॉलिसी 25 साल तक जारी रहती है यह सुविधा प्रधान करके बीमाधारक Financial स्थिति को देख कर पॉलिसी को आगे तक जारी रख सकता है।
  • Tax Benefits: इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको काफी सारे प्रीमियम आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत लाभ प्राप्त हो सकता है और इसके अतिरिक्त प्राप्त परिपक्वता लाभ भी लागू नियमों और Tax Exempt के अधीन धारा 10 (10D) के तहत आपको लाभ प्रदान किया जाएगा।

LIC Single Premium Endowment Plan क्या है?

Lic Single Premium Endowment Plan एक बहुत ही जबरदस्त इंश्योरेंस प्लान है क्योंकि इस इंश्योरेंस पर प्लान में आपको हर महीने हजार रुपये 5 सालों के लिए जमा करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं होती है इस पॉलिसी के अंदर आप सिर्फ एक बार पूरा प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं और यह बीमा कवरेज और बचत घटक दोनों ही आपको प्रदान करता है।

Example: मान लीजिए 28 वर्ष का एक व्यक्ति जो कि इस इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखना चाहता है और उसी के साथ-साथ वह अपने परिवार के लिए आर्थिक सहायता भी करना चाहता है तो वह इस इंश्योरेंस पॉलिसी को लेने के बारे में हो सकता है क्योंकि इस इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको सिर्फ एक बार 5 सालों के लिए 7000 रुपए तक प्रीमियम जमा करना होता है और उसके बाद आपको पॉलिसी के अभी भी समाप्त होने के बाद हर महीने आपको छोटे-छोटे अमाउंट में प्रीमियम का लाभ दिया जाता है।

Policy Details Endowment Plan 
Entry AgeDepending on the age, Premium Amount और Policy Term 
Policy Term5 Years
Premium Rs, 60,000 (एक बार में ही प्रीमियम जमा कर सकते हैं)
Sum Assured Depends on the age, Premium Amount और Policy Term 

Lic Single Premium Endowment Plan के फायदे?

  • Life Coverage: यह पॉलिसी 5 साल की पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक को जीवन कवरेज प्रदान करने का वादा करता है। पॉलिसी अवधि के भीतर बीमाधारक की किसी दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है तो उसे हालत में बीमा धारक के परिवार वाले को बीमा राशि पूरी दी जाएगी जिसकी मदद से बीमा धारा के परिवार वाले का भविष्य पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा और आने वाले काफी समय तक बीमाधारक के परिवार वालों को हर महीने प्रीमियम का रासी दिया जाएगा।
  • Maturity Benefit: अगर बीमा धारक 5 वर्ष की पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है तो वह परिपक्वता लाभ प्राप्त करने के लिए तैयार हो जाता है और इसमें किसी भी लागू बोनस के साथ बीमा राशि भी शामिल होता है। परिपक्वता लाभ एक मस्त राशि प्रदान करता है जिसे बीमा धारक अलग-अलग उद्देश्यों के लिए उपयोग कर सकता है जैसे कि वित्तीय लक्ष्य को पूरा करना या अपने परिवार के भविष्य में आने वाले खर्चों को संभालना।
  • Loan Facility: इस इंश्योरेंस पॉलिसी के अंदर आपको लोन लेने का भी मौका दिया जाता है अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आप इस इंश्योरेंस पॉलिसी के मदद से काफी अच्छा लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • Tax Benefits: इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको काफी सारे प्रीमियम आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत लाभ प्राप्त हो सकता है और इसके अतिरिक्त प्राप्त परिपक्वता लाभ भी लागू नियमों और Tax Exempt के अधीन धारा 10 (10D) के तहत आपको लाभ प्रदान किया जाएगा।

Lic Jeevan Umang Plan क्या है?

अगर आपने अपने जीवन में कोई भी इंश्योरेंस पॉलिसी कभी भी नहीं लिया है और आप पहली बार इंश्योरेंस पॉलिसी लेने जा रहे हैं तो Lic Jeevan Umang पॉलिसी बिल्कुल आपके लिए सही रहेगा क्योंकि इस इंश्योरेंस पॉलिसी में आप हजार रुपए प्रति महीना प्रीमियम जमा करके 5 सालों के लिए ले सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा Features और कई अलग-अलग फायदे देखने को मिलते है।

Example: एक व्यक्ति जो की 30 वर्ष का है और वह अपने परिवार की भविष्य को सुरक्षित रखना चाहता है और उसने एक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के बारे में सोचा है तो उसे इंसान के लिए एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी बिल्कुल सही और बेहतर साबित होता है क्योंकि इस इंश्योरेंस में आप काम से कम प्रीमियम देकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं।

Policy DetailsAnnuity Plan 
Entry Age45 Years
Policy TermLimited annuity और Fixed term annuity 
Premium Rs, 60,000 (एक बार में ही प्रीमियम जमा कर सकते हैं)
Annuitant Ankit 

Lic Jeevan Umang Plan के फायदे

  • Life Coverage: यह पॉलिसी 5 साल की पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक को जीवन कवरेज प्रदान करने का वादा करता है। पॉलिसी अवधि के भीतर बीमाधारक की किसी दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है तो उसे हालत में बीमा धारक के परिवार वाले को बीमा राशि पूरी दी जाएगी जिसकी मदद से बीमा धारा के परिवार वाले का भविष्य पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा और आने वाले काफी समय तक बीमाधारक के परिवार वालों को हर महीने प्रीमियम का रासी दिया जाएगा।
  • Survival Benefits: अगर बीमा धारक अपने पॉलिसी के अवधि के समाप्त तक जीवित रहता है तो उसे सर्वाइवल बेनिफिट्स भी दिया जाएगा उसमें उसे सम एसिड को पूरा जोड़कर एक साथ दिया जाएगा जिसकी वजह से वह अपने परिवार के लिए और खुद के लिए आर्थिक व्यवस्था को काफी बेहतर बना सकता है।
  • Maturity Benefits: अगर बीमा धारक 5 वर्ष की पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है तो वह परिपक्वता लाभ प्राप्त करने के लिए तैयार हो जाता है और इसमें किसी भी लागू बोनस के साथ बीमा राशि भी शामिल होता है। परिपक्वता लाभ एक मस्त राशि प्रदान करता है जिसे बीमा धारक अलग-अलग उद्देश्यों के लिए उपयोग कर सकता है जैसे कि वित्तीय लक्ष्य को पूरा करना या अपने परिवार के भविष्य में आने वाले खर्चों को संभालना।
  • Tax Benefits: इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको काफी सारे प्रीमियम आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत लाभ प्राप्त हो सकता है और इसके अतिरिक्त प्राप्त परिपक्वता लाभ भी लागू नियमों और Tax Exempt के अधीन धारा 10 (10D) के तहत आपको लाभ प्रदान किया जाएगा।

Lic से बीमा पॉलिसी कैसे खरीदें?

अगर आप लिक से बीमा पॉलिसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है की लीक से कोई भी बीमा पॉलिसी कैसे खरीदते हैं तो इसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। ताकि आप अपने मनपसंद एलआईसी को खरीद सके। दोस्तों इसे आप ऑनलाइन या लिक के किसी भी का ऑफिस में जाकर खरीद सकते हैं।

लिक वेबसाइट पर एक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है जो की लीक प्रतिनिधियों को उसे बीमा के संबंध में आपको संपर्क करने के लिए सक्षम करेगा जिसे आप लाभ लेना चाहते हैं। इसके अलावा एलआईसी के ऑफिस आपको दुनिया के हर एक कोने में लगभग सभी शहरों और जगहों में मिल जाएंगे जानकारी प्राप्त करने और एलआईसी बीमा योजना खरीदने के लिए इसे आप सीधा संपर्क कर सकते हैं।


LIC 1000 Per Month Policy For 5 Years Benefits 

एलआईसी 1000 प्रति माह पॉलिसी 5 साल के अंदर आपको कई सारे फायदे देखने को मिलने वाले हैं क्योंकि इस पॉलिसी में आप काम से कम प्रीमियम जमा करके आप सदा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सबसे बड़ा फायदा इस तरह के इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको यह देखने को मिलता है जो कि आपको हर महीने सिर्फ हजार रुपए प्रीमियम जमा करना होता है और वह भी सिर्फ 5 सालों के लिए और इसमें आपको प्रीमियम राशि प्रीमियम के अभिड़ी समाप्त होने के बाद एक साथ कई सारे धनराशि प्राप्त होते हैं।

जिसकी वजह से आपका परिवार भविष्य में आने वाले आर्थिक स्थितियों से काफी अच्छे से निपट सकता है और किसी भी तरीके से कोई भी परेशानी बिल्कुल भी नहीं आएगी। इस तरह के इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको कई सारे अलग-अलग फायदे भी देखने को मिलते हैं जैसे की Death Benefit, Maturity Benefit, Loan Benefit, Tax Benefit इत्यादि।


FAQs on LIC 1000 Per Month Policy For 5 Years

Q1. क्या 5 साल की एलआईसी पॉलिसी है?

जी हां दोस्तों 5 सालों के लिए आपको कई सारे लिक पॉलिसी देखने को मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने और अपने परिवार के भविष्य को पूरा सुरक्षित कर सकते हैं।

Q2. सबसे अच्छा इंश्योरेंस पॉलिसी 5 साल के लिए कौन सा है?

वैसे तो बाजार में आपको 5 सालों के लिए कई सारे अच्छे-अच्छे इंश्योरेंस पॉलिसी देखने को मिल जाएंगे लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम बताता हूं जो की 5 सालों के लिए बहुत ही जबरदस्त है और इसमें आपको कम से कम प्रीमियम में ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त होने वाला है उन इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम यह है – Lic New Endowment Plan, Lic Jeevan Lakshya, Lic Jeevan Labh, Lic Single Premium Endowment Plan, Lic Jeevan Umang

Q3. कोई ऐसा इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसमें सिर्फ एक बार प्रीमियम जमा कर सकते हैं?

जी हां दोस्तों एक ऐसा इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसमें आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम जमा करने की आवश्यकता होती है उसके बाद आपको प्रीमियम अवधि के समाप्ति के बाद हर महीने पूरा प्रीमियम राशि आपको या आपके परिवार को दे दिया जाता है उसे इंश्योरेंस पॉलिसी का नाम Lic Single Premium Endowment पॉलिसी है।

Q4. सबसे अच्छी LIC कौन सी है?

सबसे अच्छी पॉलिसी की बात करें तो एलआईसी जीवन अमर योजना, एलआईसी टेक टर्म प्लान, प्योर टर्म इंश्योरेंस प्लान, एलआईसी न्यू चिल्ड्रन्स मनी-बैक प्लान, एलआईसी न्यू जीवन आनंद, एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी माना जाता है।


Conclusion on LIC 1000 Per Month Policy For 5 Years

तो दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में LIC 1000 Per Month Policy For 5 Years के बारे में ढेर सारी जानकारी हासिल की अगर आप भी अपने लिए और अपने परिवार के लिए कोई ऐसा इंश्योरेंस पॉलिसी की तलाश में है जो की हजार रुपया प्रति महीना से शुरू होती है और वह भी 5 सालों के लिए तो इस आर्टिकल में मैंने आपको कुछ ऐसे इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम बताया है जिसे आप खरीद सकते हैं और इन सभी इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ भी उठा सकते हैं।

मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आज आपने इस आर्टिकल के मदद से जरूर कुछ नया सीखा होगा इस तरह के आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आ सकते हैं धन्यवाद।

Leave a Comment