Nil Depreciation Meaning in Hindi | जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस क्या होता है?

आज मैं आपको इस आर्टिकल में जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस क्या होता है (Nil Depreciation Meaning in Hindi) और इस इंश्योरेंस में हमें क्या-क्या फायदे मिलते हैं इन सब के बारे में आज हम बात करेंगे। अगर आप अपनी गाड़ी को हुए नुकसान का पूरा मुआवजा लेना चाहते हैं तो आपको अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस में जीरो डिप्रेशिएशन Add On जोड़ लेना चाहिए।

यह एक ऐसी मदद कारबीमा पॉलिसी होती है जो की गाड़ी के पुराने हो जाने पर भी बीमा राशि देती है और इसी के साथ-साथ अगर आपकी गाड़ी की किसी दुर्घटना में एक्सीडेंट हो जाती है और आपकी गाड़ी के सारे पार्ट्स टूट जाते हैं तो उसको भी बदलने के लिए राशि देती है और सबसे बड़ा फायदा तो यह होता है कि अगर आपकी गाड़ी पुरानी हो चुकी है या फिर आपकी गाड़ी टूट गई है तो उसके भुगतान की राशि आपके इंश्योरेंस राशि से नहीं काटी जाती है।

अब आप समझ सकते हैं कि जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस हमारी गाड़ी के लिए कितने फायदेमंद हो सकता है तो अगर आपने इस इंश्योरेंस के बारे में जानकारी पहले से ले लिए तो बहुत अच्छी बात है अगर आपको इस इंश्योरेंस के बारे में नहीं पता है तो चलिए मैं आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस के बारे में सारी जानकारी बड़े ही आसान भाषा में दूंगा।

नील/जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस क्या होता है?

जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस एक प्रकार की आर्थिक बीमा सुरक्षा होती है इसे हम Add On Insurance के नाम से भी जानते हैं। इस बीमा को लेने पर गाड़ी की पुरानी हो जाने पर या फिर किसी दुर्घटना बस गाड़ी के पार्ट्स टूट जाने पर आपको भुगतान दिया जाता है और तो और अगर आपकी गाड़ी पुरानी हो चुकी है या फिर टूट गई है तो उसी वक्त आपको जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस के अंतर्गत पूरी राशि देने का वादा किया जाता है।

चलिए इस हम एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं मान लीजिए किसी एक्सीडेंट में आपके Car या फिर अन्य किसी वाहन को नुकसान पहुंचता है और इस वक्त आप बीमा क्लेम करते हैं तब होता यह है कि बीमा कंपनी आपको आपकी गाड़ी की पूरी कीमत नहीं देती है बल्कि गाड़ी की उम्र के हिसाब से काफी हद तक राशि कम करके देता है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपकी गाड़ी की पूरी कीमत में से डेप्रिसिएशन की रकम कम करी जाती है। गाड़ी जितनी पुरानी हो जाती है उसके लिए बीमा की रकम उतनी ही कम हो जाती है और साथ-साथ वहां की कीमत में डेप्रिसिएशन (घटाओ) के कारण होता है। लेकिन मान लीजिए अगर आपने अपने वाहन बीमा के साथ-साथ जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस भी ले रखा है तो फिर उसे स्थिति में आपकी बीमा रकम को कम नहीं किया जाएगा बल्कि गाड़ी है उसके पार्ट्स को नुकसान की पूरी कीमत दी जाएगी।

जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस एक प्रकार की आर्थिक बीमा होती है जिसे हम लोग अपने कार इंश्योरेंस में जुड़वा सकते हैं और यह बीमा Comprehensive Insurance के साथ मिलता है इसीलिए इसे Zero Dep Insurance या Zero Dep Cover भी बोला जाता है। मैं आपको एक उदाहरण के तौर पर समझता हूं।

जैसे की राम ने 10 लख रुपए की कार खरीदी है और उसके बाद उसने कार का इंश्योरेंस करलिया है और बीमा प्रीमियम के रूप में पहले साल ₹15,000 का भुगतान भी कारदिया है 1 साल बाद उसे कार की बाजार कीमत घटकर 9 लख रुपए हो जाती है और उसके बीमा के लिए बीमा की कीमत भी घटकार ₹12,000 हो जाती है।

हर साल गुजरते के साथ ऐसा होता रहता है और कार की बाजार कीमत घटी जाती है और उसी तरह उसके बीमा की कीमत भी घटती चली जाती है इसी तरह गाड़ी के साथ कोई हादसा होने पर बीमा के रूप में मिलने वाले रकम में भी कमी आती है लेकिन अगर आपने जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस जुड़वा रखा है तो फिर आपकी पुरानी गाड़ी की कीमत भी नई गाड़ी के कीमत के हिसाब से बनी रहती है और उसका बीमा प्रीमियम भी नई गाड़ी की तरह चुकाना होता है और हादसे में आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचने पर बीमा की पूरी रकम आपको दी जाती है।


Nil/Zero Depreciation Insurance किसके लिए जरूरी है?

जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस किसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है अगर आपके पास कोई पुरानी कार है या फिर अलग तरह का Vehicle है तो आप भी जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस का उपयोग कर सकते हैं और इसे अपने कार इंश्योरेंस में Add on भी करवा सकते हैं लेकिन चलिए मैं आपको उन लोगों के बारे में बताता हूं जिन लोगों को हर कीमत पर जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस लेना ही चाहिए।

1. नए कार मालिक को लेना चाहिए 

अगर आपने अभी अभी कोई नई गाड़ी खरीदी है तो आपके लिए जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस कवर की बहुत जरूरत पड़ने वाली है क्योंकि कार या फिर कोई और वाहन में डिप्रेशिएशन उसको खरीदने की तारीख के साथ ही शुरू हो जाती है। और अगर आपने कोई नई कार ली है और वह कार डैमेज हो जाती है तो आपके इस इंश्योरेंस के बिना बीमा की रकम घटकर मिलेगी और अगर आपने जीरो डिप्रेशिएशन करवा रखा है तो फिर आपको बीमा की पूरी रकम दी जाएगी।

2. जिसने बहुत महंगी कार रखी है

बहुत सारे लोगों को शौक होता है महंगे महंगे लग्जरी कार खरीदने का और उसमें घूमने का अगर आपके पास भी बहुत महंगी गाड़ियां हैं या फिर लग्जरी वाहन है तो आपके पास जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस होना ही चाहिए क्योंकि जब आप एक महंगे गाड़ी कहरीदते हैं तो वह केवल महंगी ही नहीं होती बल्कि उसके सारे पार्ट्स भी बहुत महंगे आते हैं।

ऐसी गाड़ी अगर किसी हादसे का शिकार हो जाती है तो उसकी मरम्मत में बहुत ही ज्यादा खर्च आ जाता है ऐसे में जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस आपका पूरा नुकसान की भरपाई बिना किसी परेशानी के कर सकती है इसलिए इंश्योरेंस को जरूर ले।

3. दुर्घटना वाले इलाके में रहने वाले लोग

अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां पर वाहन दुर्घटना बहुत ज्यादा होता है तो उसे स्थिति में आपको अपने वाहन का जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस अवश्य करवाना चाहिए क्योंकि आपकी वाहन कभी भी किसी दुर्घटना में शामिल हो सकती है और किसी हादसे का शिकार भी हो सकती है इसलिए अगर आपने अब तक जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस को नहीं करवाया है तो आज ही इस इंश्योरेंस करवा ले।

4. Normal कार चलाने वाले लोग

अगर आप यह सोच रहे हैं कि मेरे पास तो पुरानी गाड़ी है या मेरे पास कोई महंगी गाड़ी नहीं है तो मुझे शायद जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस नहीं करवाना चाहिए? तो मैं आपको बता दूं आप यह गलत सोच रहे हैं क्योंकि सामान्य कार्य मलिक को भी अगर बीमा कंपनी से अपने गाड़ी का पूरा भुगतान चाहिए तो आपको जीरो डिप्रेशिएशन कारलेना ही पड़ेगा।

जितनी भी पुरानी गाड़ियां होती हैं उनके खराब होने या हादसे के शिकार होने की आशंका बहुत ज्यादा होती है लेकिन अगर आपकी कार को जीरो डिप्रेशिएशन बीमा मिला हुआ है तो आपको किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है आपकी कार छोटी हो चाहे बड़ी हो महंगी हो चाहे सस्ती हो आपको जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस लेना ही चाहिए।


कार की Zero Depreciation की Calculation कैसे करें?

किसी भी कार या फिर अन्य वाहन में डेप्रिसिएशन की कैलकुलेशन कार की उम्र और उसकी तात्कालिक बाजार की कीमत (Insure Declared Value IDV) जैसे-जैसे आपकी बहन पुरानी होती जाती है वैसे-वैसे उसकी डेप्रिसिएशन की वैल्यू बढ़ती जाती है। डेप्रिसिएशन की सही मात्रा पता करने के लिए आपको उसके इंश्योरेंस कंपनी कार के अलग-अलग पार्ट्स का अलग-अलग मूल्यांकन करती है।

जैसे कि आपकी कार के टायर ट्यूब्स, नायलॉन पार्ट्स, बैटरी एवं एयरबैग, फाइबर ग्लास, पेंट, कांच से बने पार्ट्स सब में डेप्रिसिएशन का अलग-अलग तरीके से Calculation होता है और हादसा होने पर इंश्योरेंस कंपनी कुल नुकसान का आकलन भी करती है और उसके बाद कारकी उम्र के हिसाब से क्लेम में से डिप्रीशिएशन की रकम काट ली जाती है।


वाहन के पुराने होने पर Depreciation काटने की दर क्या है?

आपकी गाड़ी में डेप्रिसिएशन की Calculation के निर्माण वर्ष जिस वर्ष में आपकी गाड़ी बनी है उसके हिसाब से की जाती है इससे किसी खास Parts को नुकसान पहुंचने पर बीमा की राशि का निर्धारण करने में सहूलियत कार इंश्योरेंस को करनी पड़ती है। कार की उम्र बढ़ाने के साथ-साथ उसके दाम में कमी आती रहती है अगर पूरी गाड़ी नष्ट हो चुकी है या चोरी हो गई है तो इसके लिए डेप्रिसिएशन या दर में कमी आ जाती है जिसके लिए नीचे मैंने कुछ कार की उम्र के हिसाब से उस पर लगे डिप्रेशिएशन का Value बताया है।

वाहन की उम्र (Vehicle Age)कार पर लागू डेप्रिसिएशन कि दर (% में)
6 महीने से कम पुरानी कार0%
6 महीने से 1 साल के बीच पुरानी कार5%
1 साल से 2 साल के बीच पुरानी कार10%
2 साल से लेकर 3 साल के बीच पुरानी कार15%
3 साल से लेकर 4 साल के बीच पुरानी कार25%
4 साल से लेकर 5 साल के बीच पुरानी कार35%
5 साल से लेकर 10 साल के बीच पुरानी कार होने पर40%
10 साल से अधिक पुरानी कार होने पर50%
…….………

गाड़ी के पार्ट्स में डिप्रेशिएशन की दर (% में)

दोस्तों अगर आपकी पूरी गाड़ी नष्ट नहीं हुई है या चोरी नहीं हुई है बल्कि सिर्फ गाड़ी के कुछ हिस्से या पार्ट्स में नुकसान हुआ है तो उसके लिए डेप्रिसिएशन की दर पार्ट्स के पदार्थ के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है नीचे दिए गए टेबल में आप अच्छे से समझ सकते हैं।

सभी तरह के पेंट या पेंट कार्य पर50% की दर 
गाड़ी के रबड़, नायलॉन, प्लास्टिक और बैटरी पार्ट्स में डिप्रेशिएशन रेट50% की दर
फाइबर क्लास से बने हुए पार्ट्स में डिप्रेशिएशन रेट30% की दर
लकड़ी से बने पार्ट्स में डिप्रेशिएशन रेटकार की उम्र के हिसाब से
कांच से बने पार्ट्स के नुकसान पहुंचने पर डिप्रेशिएशन रेटनील (कोई डिप्रेशिएशन नहीं मिलेगा)

Zero Depreciation इंश्योरेंस के फायदे

जीरो डिप्रेशिएशन कार बीमा इंश्योरेंस के फायदे आपको कई तरह से मिलने वाले हैं इसके बारे में नीचे मैं आपको एक-एक करके बताने जा रहा हूं।

  • यह कवरेज को पढ़ाता है: डेप्रिसिएशन ऐड ऑन कवर न केवल शौकिया ड्राइवर के लिए है बल्कि अनुभव भी ड्राइवर के लिए भी फायदेमंद होता है यह दुर्घटना याद दुर्घटना में गाड़ी को हुए नुकसान या नुकसान के कारण उत्पन्न होने वाले संकट से पॉलिसी धारक को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है साथ ही साथ यह कवर पॉलिसी धारक के खर्च को लगभग माफ कर देता है।
  • डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस की मदद से पाए पूरी राशि: अगर आपने कर इंश्योरेंस ले रखा है और अपने डेप्रिसिएशन को ऐड नहीं कर रखा है तो यह आपके लिए बहुत नुकसान जनक हो सकता है क्योंकि डेप्रिसिएशन इंश्योरेंस की मदद से आप अपने चोरी हुए गाड़ी या फिर किसी दुर्घटना बस गाड़ी के नुकसान को यह पूरी तरह से भुगतान करता है और इसी के साथ डेप्रिसिएशन की मदद से आपको पूरी राशि देता है।
  • लंबे समय में पैसे बचाएं: जीरो डिप्रेशिएशन कर के साथ प्रीमियम राशि अधिक हो जाती है यह तो बात सच है दुर्घटना के मामले में दावा राशि गाड़ी के डेप्रिसिएशन को ध्यान में नहीं रखी गई है  इसलिए आपको अधिक मुआवजा दिया जाएगा यह मुआवजा राशि आमतौर पर ऐड ऑन के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम से काफी ज्यादा होता है और आपको प्राप्त होने वाले दावे की सीमा पॉलिसी के IDV Insure Declared Value द्वारा निर्धारित की जाती है। इसी वजह से आप जीरो डिप्रेशिएशन ऐड ऑन कवर के साथ ऐसे दावे कर सकते हैं ताकि आपको पूरी राशि प्राप्त हो।
  • आपकी मन की शांति: कार विमा नुकसान और मन की शांति के लिए आपको जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि गाड़ी के मालिक और गाड़ी के लिए सुरक्षा एक बहुत ही आवश्यक जिम्मेदारी होती है और इस जिम्मेदारी को सिर्फ जीरो डिप्रेशिएशन ऐड ऑन कवर द्वारा पूरा किया जा सकता है।

FAQs on Nil Depreciation Meaning in Hindi

Q1. जीरो डिप्रेशिएशन क्या होता है?

जीरो डिप्रेशिएशन एक तरह का ऐड ऑन कवर होता है जो की कार इंश्योरेंस में जोड़ा जाता है।

Q2. जीरो डेप इंश्योरेंस में क्या-क्या कवर होता है?

जीरो डेप इंश्योरेंस में कई तरह से नुकसान की भरपाई की जाती है जैसे कि इस इंश्योरेंस में किसी हादसे में आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचता है तो बीमा कंपनी उसे गाड़ी की पूरी कीमत चुकाने का दावा करती है और इसी के साथ-साथ गाड़ी के कुछ पार्ट्स टूट गए हैं या नष्ट हो गए हैं तो उसे भी बदलने में पूरा सहयोग करती है।

Q3. जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस अच्छा है या बुरा?

जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस बहुत ही अच्छा होता है और अगर आपने अब तक इस इंश्योरेंस को नहीं लिया है तो जल्द से जल्द ले ले क्योंकि इस इंश्योरेंस के फायदे आपको बहुत मिलने वाले हैं और इसी के साथ-साथ आप अपने पुरानी गाड़ियों पर जीरो डिप्रेशिएशन को इस्तेमाल करके अपने गाड़ी का पूरा रकम प्राप्त कर सकते हैं।


Conclusion on Nil Depreciation Meaning in Hindi

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Nil Depreciation Meaning in Hindi के बारे में सारी जानकारी हासिल की और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपने जरूर इस आर्टिकल के माध्यम से जीरो डिप्रेशिएशन इंश्योरेंस के बारे में कुछ नया सीखा होगा।

Leave a Comment