Premium Paying Term Meaning in Hindi

आज हमलोग इस आर्टिकल में प्रीमियम पेइंग टर्म का मतलब क्या होता है (Premium Paying Term Meaning in Hindi) इस बारे में जानकारी हासिल करने वाले हैं। जब भी आप लोग एक टर्म पॉलिसी प्लान खरीदने जाते हैं तो उसे प्लान के फायदे क्या है और उसे प्लेन से संबंधित सभी जानकारी आपके पास अवश्य होनी चाहिए।

नहीं तो आप प्रीमियम पेइंग टर्म के ज्यादा से ज्यादा लाभ नहीं उठा पाएंगे। अगर आपके पास पहले से इस विषय में जानकारी है तो बहुत अच्छी बात है अगर नहीं है तो कोई बात नहीं आज हम इस आर्टिकल में प्रीमियम पेइंग टर्म के बारे में काफी सारी जानकारी हासिल करेंगे और मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आखिरकार यह टर्म प्लान हमारे लिए इतना जरूरी क्यों है।

कल किसने देखा है यह सभी को पता है और हमें नहीं पता है कि हमारा कल कैसा होगा अगर किसी भी चीज की गारंटी है कि वह कल सुरक्षित होगा तो वह सिर्फ टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी की होती है और अगर एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी अपने ले रखी है तो यह आपके परिवार को काफी ज्यादा मदद करता है और आपके परिवार के भविष्य को भी सुरक्षित करता है।

अगर मान लीजिए आपकी आकस्मिक मृत्यु हो जाती है और अपने टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं ले रखा है तो आपके परिवार के भविष्य का क्या कहीं ना कहीं आपके परिवार को भविष्य में परेशानी होगी लेकिन वहीं पर अगर आपने टाइम इंश्योरेंस ले रखा है तो इस हालत में अगर आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है।

What is Premium Paying Term Meaning in Hindi

अगर कोई खुद के लिए या फिर अपने परिवार के लिए कोई इंश्योरेंस करवाता है तो उसे व्यक्ति को इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के बाद टर्म पॉलिसी को जारी रखने के लिए प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। प्रीमियम का भुगतान एक निश्चित वर्षों तक किया जाता है और प्रीमियम भुगतान करने कुल वर्षों को ही हम लोग प्रीमियम टर्म (Premium Paying Term Meaning in Hindi) के नाम से जानते हैं।

भारत में कई अच्छे-अच्छे बीमा कंपनियां है जो आपको आपकी प्रीमियम पेइंग टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के भुगतान के लिए काफी अच्छी-अच्छी और लचीली विकल्प प्रदान करती है और आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने प्रीमियम भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं और उसे प्रीमियम को दिए हुए वक्त पर पूरा भर सकते हैं।

जब आप कोई इंश्योरेंस पॉलिसी अपने लिए या फिर अपने परिवार के लिए लेते हैं तो उसके लिए आपको प्रीमियम का भुगतान करना होता है और आप जब पैसे जमा करते हैं उसी को प्रीमियम पेइंग टर्म कहते हैं इसी के साथ-साथ आप प्रीमियम भरने का भी अलग-अलग विकल्प चुन सकते हैं जैसे कि आगे अपने आप को बताऊंगा कि प्रीमियम पेइंग टर्म कितने प्रकार के होते हैं।


Types of Premium Paying Term in Hindi 

एक अच्छा इंश्योरेंस हम सभी के जीवन के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है खासकर तब जब हमारे घर में बड़ा परिवार होता क्योंकि कब क्या हो जाए किसी को भी नहीं पता और ऐसे हालात में एक इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी सहायता करता है प्रीमियम पेइंग टर्म भी कुछ इसी तरह की है और प्रीमियम पेइंग टर्म के आमतौर पर 3 प्रमुख प्रकार है और यह प्रकार कुछ इस तरह है।

1. Single Premium Paying Term 

दोस्तों सिंगल प्रीमियम पेइंग टर्म कुछ इस प्रकार का होता है जिसमें आप अपने टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के वक्त इस पॉलिसी के प्रीमियर के लिए एक ही बार में पूरा भुगतान कर देते हैं और एक बारी में ही पूरा भुगतान करने के बाद आप अपने प्रीमियम को आगे के लिए जारी रख सकते हैं।

2. Regular Premium Paying Term 

रेगुलर प्रीमियम पेइंग टर्म जो की नियमित रूप से भुगतान करने का एक बहुत ही साधारण और अच्छा तरीका माना गया है। इस प्रकार के फैंटम में आपको नियमित रूप से अपने प्रीमियम का भुगतान करना होता है जब तक आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी जीवित होती है तब तक आपको एक निश्चित अंतराल पर अपने प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। रेगुलर प्रीमियम पेइंग टर्म में आपको मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक का विकल्प दिया जाता है।

3. Limited Premium Paying Term 

लिमिटेड प्रीमियम पेइंग टर्म यानी की सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि मैं पॉलिसीधारक को एक सीमित समय तक अपने प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है जबकि बाकी बची हुई अवधि के लिए टर्म पॉलिसी का कवरेज जारी रहता है। सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि में आपको मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक का विकल्प दिया जाता है आप अपने अनुसार इनमें से कोई भी एक विकल्प चुनकर अपने प्रीमियम का भुगतान जारी रख सकते है।


Premium Paying Term Importance in Hindi 

प्रीमियम पेइंग टर्म हमारे लिए इतना जरूरी क्यों है जैसे कि अगर आपके पास एक नौकरी है और आप नौकरी करते हो तो महीने के पहले तारीख को सैलरी आपको मिल जाती है और यह हर महीने आपको एक निश्चित तारीख को हमेशा मिलती रहती है ठीक उसी तरह अगर आप कोई इंश्योरेंस पॉलिसी करवाते हैं तो एक इंश्योरेंस का प्रीमियम चुकाने का भी डेट होता है और अगर आप अपने आने वाले सैलानी के तारीख से एक-दो दिन के बाद का तारीख चुनते हैं प्रीमियम को भरने के लिए तो यह आपके लिए काफी ज्यादा आसान हो जाता है।

और इन सभी चीजों को देखकर बीमा कंपनी अपने हर Customer को उनके हिसाब से प्रीमियम भुगतान करने के लिए कोई भी तारीख चुनने का मौका देती है। इसलिए दोस्तों जब भी आप कोई भी बीमा अपने लिए या फिर अपने परिवार के लिए ले रहे हैं तो उसके प्रीमियम पेइंग टर्म के बारे में आपको सारी जानकारी पहले से ही पता होनी चाहिए ताकि आप उस इंश्योरेंस में प्रीमियम पेइंग टर्म के विकल्प को अच्छे से चयन कर पाए।

पॉलिसी टर्म क्या होता है? What is Policy Term Meaning in Hindi 

पॉलिसी टर्म और प्रीमियम पेइंग टर्म यह दोनों अलग-अलग होते हैं काफी सारे लोगों को ऐसा लगता है कि दोनों एक ही चीज है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है सबसे पहले मैं आपको यह बताता हूं की पॉलिसी टर्म क्या होता है दोस्तों जैसा की एक टर्म इंश्योरेंस प्लान पॉलिसीधारक को जितने वर्षों के लिए टर्म इंश्योरेंस का कवरेज प्रदान करती है उसी को हम लोग पॉलिसी टर्म के नाम से जानते हैं।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अपने एक इंश्योरेंस पॉलिसी कराया है जो की 30 वर्षों के लिए आपने इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है तो बीमा कंपनी के द्वारा आपको 30 वर्षों के लिए जीवन कर प्रदान करेगी और इन 30 वर्षों का जो कवर होता है उसी को हम लोग पॉलिसी टर्म के नाम से जानते हैं।

Difference Between Policy Term or Premium Paying Term

काफी सारे सारे लोगों को ऐसा लगता है कि प्रीमियम पांटम और पॉलिसी टर्म यह दोनों एक ही है और इन दोनों का एक ही काम होता है लेकिन ऐसा नहीं है पॉलिसी टर्म और प्रीमियम पेइंग टर्म अलग-अलग होते हैं और इन दोनों का मतलब ही अलग-अलग होता है मैं आपको नीचे बताऊंगा कि कैसे यह टर्म इंश्योरेंस अलग है।

  • एक टर्म प्लान के अनुसार आपको जितने निश्चित वर्षों के लिए जीवन कवरेज प्राप्त होता है उसे हम लोग पॉलिसी टर्म के नाम से जानते हैं जबकि आपको अपने इस टर्म पॉलिसी को जारी रखने के लिए हमेशा एक निश्चित समय तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है उसे प्रीमियम पेइंग टर्म के नाम से जाना जाता है।
  • आमतौर पर पॉलिसी टर्म की अवधि प्रीमियम पेइंग टर्म से ज्यादा हो सकती है अर्थात अगर आपने अपने एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी 30 वर्षों के लिए ले रखा तो ऐसा हो सकता है कि आपको इसके लिए प्रीमियम का भुगतान 30 से कम वर्षों तक ही करना पड़े और बचे हुए वर्षों तक आप टर्म इंश्योरेंस कवरेज का लाभ बड़े आसानी से उठा सकते हैं।

FAQs on Premium Paying Term Meaning in Hindi

Q1. प्रीमियम भुगतान अवधि क्या है?

दोस्तों प्रीमियम भुगतान अवधि का मतलब यह होता है कि जब भी आप अपने लिए या फिर अपने परिवार के लिए कोई भी बीमा करवाते हैं तो आपको उसे बीमा को जारी रखने के लिए एक प्रीमियम का भुगतान करना होता है उसी को हम लोग प्रीमियम भुगतान अवधि के नाम से जानते हैं।

Q2. पॉलिसी टर्म और प्रीमियम पेइंग टर्म क्या है?

पॉलिसी टर्म आपके जीवन बीमा तबरेज की कुल अवधि को कहा जाता है और प्रीमियम पेइंग टर्म उन वर्षों की संख्या है जितने वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान किया जाता है।

Q3. टर्म प्लान का मतलब क्या होता है?

टर्म प्लान एक ऐसा प्लान होता है जो कि आपके और आपके परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखता है और टर्म इंश्योरेंस प्लान में आप ज्यादा से ज्यादा लाभ भी उठा सकते हैं और इसमें आपको कई तरह के प्रीमियम चुकाने का विकल्प भी दिया जाता है।

Q4. प्रीमियम भुगतान क्या होता है?

प्रीमियम भुगतान का मतलब यह होता है कि जब भी आप अपने लिए कोई बीमा लेते हैं तो उसे बीमा के लिए आपको पैसा एक निश्चित अवधि के लिए जमा करना होता है जिसे कि हम लोग प्रीमियम भुगतान कहते हैं।


Conclusion on Premium Paying Term Meaning in Hindi

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Premium Paying Term Meaning in Hindi के बारे में ढेर सारी जानकारी हासिल की अगर आप भी अपने लिए कोई भी बीमा लेने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप उसे बीमा के अंतर्गत क्या-क्या फायदे हैं उनके बारे में जरूर जान ताकि आप ज्यादा से ज्यादा उसे बीमा का लाभ उठा पाए। मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर कुछ नया सीखा होगा।

Leave a Comment