SBI Smart Scholar Plan Details in Hindi

SBI Smart Scholar Plan Details in Hindi – नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपको इस आर्टिकल में एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान के बारे में बताने वाला हूं। अगर आपको पहले से इस विषय में जानकारी है तो बहुत अच्छी बात है अगर नहीं है तो आज का यह आर्टिकल बिल्कुल आप लोगों के लिए है आज हम लोग एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान क्या होता है, इसके क्या-क्या लाभ है, इसकी विशेषताएं क्या-क्या है इन सब के बारे में जानेंगे।

एक जिम्मेदार माता-पिता के लिए जीवन कभी भी आसान नहीं होता है उन्हें हमेशा अपने बच्चों के लिए अच्छा सोचना पड़ता है और अपने बच्चों का भविष्य भी देखना होता है। यह सुरक्षित करने से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं होता है कि आपके बच्चे सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें।

जबकि आप हर उसी से नहीं बच सकते हैं जो जीवन आपके ऊपर फेंकता है कुछ चीज आपके नियंत्रण में बिल्कुल भी नहीं है और कुछ चीज हैं लेकिन अगर आपके पास एक अच्छा प्लान मौजूद है जैसे कि एसबीआई का लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान तो आप अपने बच्चों का भविष्य पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं।

और आने वाले समय में उसके लिए आप काफी सारे रास्तों को खोल सकते हैं। एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान आपको यह मौका देती है और आप अपने बच्चों की शिक्षा, शादी और किसी अन्य जीवन कार्यक्रम को प्रदान करने से डरने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है। जब तक आपके पास ऐसे लाइफ इंश्योरेंस मौजूद है आपके बच्चों का भविष्य पूरी तरह से सुरक्षित है।

What is SBI Smart Scholar Plan in Hindi 

एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान एक इंडिविजुअल, यूनिट लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान होता है। यह एक ऐसा इंश्योरेंस प्लान होता है जो बच्चे की भविष्य को पूरी तरह से सुरक्षा करने का वादा करता है और इसके माध्यम से ऐसे माता-पिता जिनके 1 वर्ष से लेकर 17 वर्ष की आयु के बच्चे हैं वह इस इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से अपने बच्चों के भविष्य को पूरी तरह से सुरक्षित बना सकते हैं।

एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान में आपको सीमित अवधि के लिए प्रीमियम भुगतान का विकल्प भी दिया जाता है और आपको प्रीमियम भरने के कई सारे मोड दिए जाते हैं आप अपने अनुसार कोई भी एक मोड़ चुनकर अपना प्रीमियम जमा कर सकते हैं और उसी के साथ-साथ आपको इस इंश्योरेंस पॉलिसी में कई सारे लाभ भी प्रदान कराए जाते हैं जिसकी वजह से आपके बच्चे का वर्तमान और भविष्य पूरी तरह से सुरक्षित हो पता है।

एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान में आपको अपने पसंद के अनुसार तथा जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार अपने पैसे को 9 अलग-अलग फंड विकल्पों में निवास करने का मौका दिया जाता है। पॉलिसी आविधि की समाप्ति पर आप संक्षिप्त निधि मूल्य का उपयोग अपने बच्चों की अच्छे शिक्षा के लिए, अपने बच्चों के विवाह के लिए और वित्त सुरक्षा या अन्य किसी चीज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें आपको निकासी की सुविधा भी मिलती है अगर आप इंश्योरेंस पॉलिसी अवधि पूरे होने से पहले ही अपने पैसे को निकल जाते हैं तो वह भी आप अपने अनियोजित खर्चों के लिए निकाल सकते हैं। एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान (SBI Smart Scholar Plan Details in Hindi) के पॉलिसी अवधि के दौरान बीमा धारक की मृत्यु होने की स्थिति में नमाकिंत व्यक्ति को एक मुफ्त बीमा राशि का भुगतान भी कंपनी करती है और इस स्थिति में भविष्य में भुगतान की जाने वाले प्रीमियम को भी माफ कर दिया जाता है।


एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान की विशेषताएं | SBI Smart Scholar Plan Features Hindi

एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान की अलग-अलग विशेषताएं हैं इसके बारे में आपको जानकारी अवश्य होनी चाहिए क्योंकि यह सारी विशेषताएं और लाभ आपको इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले बताए जाएंगे जिस वजह से आपके पास काफी सारी जानकारी होगी कि क्या आपको आपके बच्चों के लिए इस इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदना चाहिए या अभी नहीं खरीदना चाहिए इसलिए पहले से ही सारी जानकारी आपके पास मौजूद होनी चाहिए।

  • इसमें पॉलिसीधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान अगर किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उसे हालत में उसे पॉलिसीधारक के द्वारा नामांकित व्यक्ति को एकमुस्त बीमा राशि प्रदान की जाती है।
  • विमित व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में भविष्य में भुगतान की जाने वाले प्रीमियम माफ कर दिए जाते हैं
  • इसमें आपको एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट के साथ-साथ एक्सीडेंटल टोटल और एक्सीडेंटल परमानेंट डिसेबिलिटी बेनिफिट कभी लाभ दिया जाता है।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको लॉयल्टी एडिशन का लाभ भी प्रदान किया जाता है।
  • इसमें आपको आपके धन को निवास करने के लिए जो अलग-अलग फंड विकल्प दिए जाते हैं और आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी फंड में अपने धन को निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको दोहरा लाभ भी मिलता है और इसी के साथ आप इस इंश्योरेंस कवर के साथ-साथ मार्केट लिंक्ड रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसमें आपको अपनी लाइफ इंश्योरेंस को अपनी आवश्यकताओं के अनुसार बदलने का विकल्प मिलता है और आप अपनी जरूरत पड़ने पर पॉलिसी के 6 वर्ष से आशिक धन निकासी कर सकते हैं।

एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान के लाभ | SBI Smart Scholar Plan in Hindi Benefits 

जब भी आप कोई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदे जाते हैं तो सबसे पहले आपको उसे इंश्योरेंस पॉलिसी में दिए गए लाभ को पढ़ना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर उसे पॉलिसी में आपको ज्यादा लाभ नहीं दिए जा रहे हैं तो समझ लीजिए कि वह इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए अच्छी नहीं है। और बात की जाए एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान की तो इस इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको अलग-अलग तरह से बेहतरीन लाभ प्रदान किए जा रहे हैं इसके बारे में मैं आपको बताता हूं।

1. Maturity Benefits

एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान के अंतर्गत अगर पॉलिसी धारा पॉलिसी की अवधि पूरी होने तक जीवित रहता है तो उसे फंड वैल्यू का एकमुस्त भुगतान किया जाएगा। अगर आप अपने पॉलिसी के अभिजीत तक जीवित रह जाते हैं और आपको किसी भी तरह से कोई चोट नहीं पहुंचती है तो उसे हालत में आपको इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा फंड वैल्यू का पूरा एक साथ राशि दिया जाएगा।

2. Death Benefits

एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान के अंतर्गत अगर बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है मान लीजिए किसी कारण पॉलिसी अवधि पूरा होने के पहले ही बीमा धारा की मृत्यु हो जाती है उसे हालत में मूल विमित राशि से अधिक या मृत्यु की तारीख तक प्राप्त कुल प्रीमियम के 105% के बराबर एकमुस्त बीमा राशि का लाभ उसे व्यक्ति के परिवार वालों को दिया जाएगा।

विमित व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में बीमा कंपनी बीमा व्यक्ति की ओर से भविष्य के प्रीमियम (इनबिल्ट प्रीमियम भुगतान छूट लाभ अगर इसमें है तो) का भुगतान करना जारी सकती है और उसी के साथ संचित फंड मूल्य का भुगतान परिपक्वता पर किया जाएगा। विमित व्यक्ति की किसी कारणवश आकस्मिक मृत्यु या आकस्मिक विकलांगता जैसी स्थिति में दुर्घटना लाभ सम एश्योर्ड के बराबर अतिरिक्त लाभ भी दिया जाएगा।

3. Tax Benefits

एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान में आपको भारत में लागू आयकर कानून के अनुसार आयकर लाभ छूट भी प्रदान किया जाता है और यह लाभ समय-समय पर परिवर्तन होते रहता है। एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स में आपको काफी फायदा देखने को मिलता है।

हर वर्ष डेढ़ लाख रुपए तक का आयकर लाभ इस प्लान में लिया जा सकता है और परिपक्वता राशि भी धारा 10 अनुसार कर मुफ्त होती है।


SBI Smart Scholar Plan in Hindi Eligibility 

एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान के लिए वह कौन-कौन से जरूरी पात्रता है जो आपको इस इंश्योरेंस पॉलिसी के खरीदने वक्त बहुत ही काम आने वाले हैं उसे बारे में मैं आपको नीचे बताने वाला हु। अगर आप एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि इस इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने के वक्त आपकी क्या उम्र होनी चाहिए और आप किस उम्र के बाद इस इंश्योरेंस पॉलिसी को नहीं खरीद सकते हैं।

Age of EntryMinimum: Parents (Life Assured) : 18 YearsChild: 0 Years
Maximum: Parents (Life Assured) : 57 Years Child: 17 Years
Age of Maturity MinimumChild: 18 Years
MaximumParent (Life Assured) : 65 Years
Plan TypeLimited Premium Up to The Police Term/Single Premium 
Policy Term 8 Years to 25 Years

SBI Smart Scholar Plan in Hindi Documents 

एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान के लिए कुछ जरूरी चुने गए हैं। जिसके मदद से ही आप इस इंश्योरेंस पॉलिसी को अपने बच्चों के लिए खरीद सकते हैं और अगर आपके पास इनमें से एक भी जरूरी दस्तावेज नहीं होंगे तो शायद ही आप इंश्योरेंस का लाभ उठा पाएंगे और इस इंश्योरेंस की मदद से अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर पाएंगे।

  • आयु प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पहचान प्रमाण पत्र 
  • पता प्रमाण पत्र
  • योजना का आवेदन पत्र

अगर आपके पास यह सारी जरूरी दसवेज मौजूद है तो बेशक आप अपने बच्चों के लिए इस इंश्योरेंस पॉलिसी को आज ही खरीद सकते हैं इसमें आपको बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी लेकिन अगर आपके पास इनमें से कोई एक चीज भी नहीं होगी तो आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए इस इंश्योरेंस पॉलिसी का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।


SBI Smart Scholar Plan in Hindi Premium 

एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान प्रीमियम कितना होगा और आपको हर महीने कितना जमा करना होगा आपको एक साथ कितना पैसा मिलेगा यह सभी जानकारी मैं आपको बताऊंगा ताकि आप बहुत ही आसानी से इस इंश्योरेंस पॉलिसी में प्रीमियम जमा कैसे करना है और आपको कितना पैसा मिलेगा हिसाब के बारे में पता चल जाए।

Plan Type Limited Premium up to the Policy Term/Single Premium 
Premium Paying Term (PPT)SP or 5 Years to 25 Years
Premium Range (In Multiples of 100)Maximum: No Limit
Basic Sum Assured Limited Premium up to the Policy Term: 10× Annualised Premium

Single Premium: 1.25x Single Premium 

How To Buy SBI Smart Scholar Plan in Hindi 

एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान क्या होता है और इसके लाभ क्या-क्या है इन सब के बारे में तो हमने जानकारी हासिल कर ली चलिए अब मैं आपको यह बताता हूं कि इस इंश्योरेंस पॉलिसी को आप कैसे खरीद सकते हैं एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन इन दोनों तरह को से बड़े आसानी से खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन माध्यम से खरीदने के लिए सबसे पहले आपको लिक लाइफ की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर इस प्लान को खरीदना होगा आप वहां आसान चरणों में आसानी से इस प्लान को कुछ ही मिनट में घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन की मदद से खरीद सकते हैं। इसके लिए आपके पास अच्छी इंटरनेट होनी चाहिए क्योंकि जब आप इंश्योरेंस पॉलिसी को कर देंगे तो उसे स्थिति में अगर इंटरनेट की स्पीड अच्छी नहीं होगी तो आप इंश्योरेंस पॉलिसी को नहीं खरीद पाएंगे।

ऑफलाइन के माध्यम से अगर आपको लिक स्मार्ट स्कॉलर प्लान को खरीदना है तो इसके लिए आप Agents का मदद ले सकते हैं। जितने भी एलआईसी कंपनी होती है वह सब अपने एजेंट रखते हैं जो कि आपके घर पर आकर आपको एलआईसी के बारे में समझता है और आपके प्रीमियम को भी वही जमा करता है और उसी के साथ-साथ लिक में क्या लाभ है क्या हानि है वह सारी बातें एजेंट ही बताता है।

तो अगर आपको एजेंट के माध्यम से इस प्लान को खरीदना है तो सबसे पहले आप इसे एसबीआई बैंक के नजदीकी शाखा में जाकर भी आसानी से खरीद सकते हैं नहीं तो आप एजेंट को फोन कॉल के द्वारा घर बुलाकर अपना पॉलिसी खरीद सकते हैं।


Exclusion – एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान में शामिल है या नहीं?

अधिकांश जीवन बीमा प्लांस आमतौर पर Exclusion के साथ ही आती है जहां पर प्लान के कुछ उदाहरणों को कर नहीं किया जाता है। एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान में क्या शामिल नहीं है इस बारे में पूरी जानकारी के लिए आपको आपके अपने बीमा एजेंट से जानकारी लेनी होगी आपको उनसे पूछना होगा कि इस इंश्योरेंस पॉलिसी में Exclusion में क्या-क्या शामिल नहीं है।

पॉलिसी शुरू होने के 12 महीने के अंतराल में आत्महत्या के मामले में भुगतान किए गए लाभ उसकी स्थिति के अनुसार Paid Value कहलाता है और एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर्स के लिए संक्रमण, नशीली दवाएं के उपयोग, खुद की लगी चोट, युद्ध या नागरिक हंगामा, अपराधिक कृतियां, विमानन इत्यादि के कारण होने वाले दुर्घटना ऑन को बाहर रखा गया है। जिसका मतलब यह है कि इन सभी स्थितियों में आपको कोई भी लाभ नहीं मिलेगा।


एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान से कैसे बचत कर सकते है?

अगर आपको एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान में बचत करना है तो सबसे पहले आपको इसके कुछ तरीकों के बारे में जानकारी लेनी होगी एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान के कुछ अन्य लाभ ही मौजूद है जो कि कुछ इस प्रकार है –

  • एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में एक अद्भुत प्रीमियम कैलकुलेटर मौजूद है जो आपको उसे प्रीमियम के बारे में विवरण करके देगा जो आपको प्रत्येक प्लान के लिए भुगतान करना होगा और वो आपके द्वारा चुनी गई पॉलिसी अवधि पर निर्भर करता है।
  • आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाने वाले सेवानिवृत्ति प्लानकार सुविधा का उपयोग भी कर सकते हैं नहीं तो आप एजेंट से अपनी सारी सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं।
  • आप कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध चाइल्ड एजुकेशन प्लानर का उपयोग करके अपने बच्चों को उसके बेहतरीन और सुरक्षित भविष्य के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और आप अपने बच्चे को चिंता मुक्त भविष्य के लिए तैयार कर सकते हैं।
  • आप वेबसाइट पर उपलब्ध टैक्स कैलकुलेटर सुविधा का अभी उपयोग करके अपनी विशिष्ट बीमा प्लान के लिए अपने करो की गणना कर सकते हैं।
  • आप आसानी से ऑनलाइन अपने पॉलिसी को खरीद सकते हैं नहीं तो आप कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800 22 9090 पर डायल करके पॉलिसी के बारे में अपने सभी प्रश्नों का हाल प्राप्त कर सकते हैं।

FAQs on SBI Smart Scholar Plan Details in Hindi

Q1. एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान क्या है?

एसबीआई के द्वारा बनाया गया एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान एक इंडिविजुअल यूनिट लिंक नॉन पार्टिसिपेट लाइफ इंश्योरेंस प्लान होता है इसमें निवेश करने के लिए माता-पिता की अधिनियम आयु कम से कम 18 साल से लेकर 57 साल का होना चाहिए और बच्चे की आयु 0 से लेकर 17 साल के बीच होने चाहिए।

Q2. एसबीआई की सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है?

एसबीआई की वैसे तो सभी पॉलिसी काफी ज्यादा अच्छी होती है कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कुशल और सस्ती इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन प्रदान करती है जिसमें आपको क्लेम सेटलमेंट का रेशियो 97% तक देखा जाता है।

Q3. एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर की गणना कैसे कर सकते है?

एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान की गणना लाभ ऋषि कुल भुगतान किए गए प्रीमियम या मूल बीमा राशि के 105% के बराबर होता है जो भी एक मुफ्त भुगतान के समय अधिक हो। इनबिल्ट बेनिफिट्स ए स्मार्ट स्कॉलर चाइल्ड प्लांस सीमित प्रीमियम भुगतान शर्तों को चुनने पर इनबिल्ट एक्सीडेंटल बेनिफिट और पेड़ अप वैल्यू बेनिफिट के साथ आता है।

Q4. क्या एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान लेना चाहिए?

जी हां दोस्तों! एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान आपके लिए और आपके बच्चों की भविष्य के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि इस इंश्योरेंस प्लान में आप काफी सारा लाभ प्राप्त कर सकते हैं और उसी के साथ-साथ आपको प्रीमियम भी काफी सस्ती मिल जाती है।


Conclusion on SBI Smart Scholar Plan Details in Hindi

तो दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर प्लान क्या होता है और यह कैसे काम करता है इस बारे में जानकारी हासिल की (SBI Smart Scholar Plan Details in Hindi) मुझे पूरी उम्मीद है कि आज आपने इस आर्टिकल से कुछ ना कुछ जरूर नया सीखा होगा अगर आप इस इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदना चाहते हैं तो बेशक अपने लिए और अपने परिवार के लिए जरूर कर दें और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाएं।

Leave a Comment