Surrender Value Meaning in Hindi | सेरेंडर वैल्यू का मतलब क्या होता है?

क्या आपने किसी भी तरह की कोई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी है और अब आपको ऐसा लग रहा है कि वह इंश्योरेंस पॉलिसी आपके किसी काम का नहीं है तो क्या आप उसको बंद करवाने के बारे में सोच रहे हैं। अगर ऐसा ख्याल आपके मन में आ रहा है तो मैं आपको बता दूं आप अपने इंश्योरेंस पॉलिसी को बीमा कंपनी से सेरेंडर कर सकते हैं।

जी हां दोस्तों! आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सेरेंडर वैल्यू क्या होता है (Surrender Value Meaning in Hindi) इस बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं। अगर आपको पहले से इस बारे में जानकारी है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन जिन लोगों को सरेंडर वैल्यू क्या होता है और अपने इंश्योरेंस पॉलिसी को बीमा कंपनी में सेरेंडर कैसे करते हैं इस बारे में जानना है तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे।

एक इंश्योरेंस पॉलिसी किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है और भविष्य में कुछ भी हो सकता है यह किसी को पता नहीं होता है लेकिन अगर आपके पास बीमा नहीं है तो शायद आपको भविष्य में आपको आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अगर आपके पास एक बीमा है तो आपको भविष्य की चिंता नहीं करनी है।

लेकिन कभी-कभी क्या होता है हम इंश्योरेंस पॉलिसी करवा लेते हैं और कुछ समय के बाद हमें ऐसा महसूस होता है कि यह इंश्योरेंस पॉलिसी मेरे किसी काम का नहीं है या फिर जो सोच के इंश्योरेंस पॉलिसी लिया था वैसा नहीं हो रहा है और मैं इस इंश्योरेंस को बंद करवाना चाहता हूं तो ऐसी स्थिति में एक विकल्प इंश्योरेंस पॉलिसी में दिया गया है जिसे कि हम लोग Surrender के नाम से जानते हैं आप अपने इंश्योरेंस पॉलिसी को बीमा कंपनी में सरेंडर करके उसका सेरेंडर वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं।

What is Surrender Value Meaning in Hindi 

अगर कोई पॉलिसी धारक अपने किसी भी इंश्योरेंस पॉलिसी को उसके परिपक्वता अवधि से पहले बंद करवाना चाहता है या फिर उसे रोकना चाहता है तो बीमा कंपनी के द्वारा पॉलिसीधारक को जो राशि दिया जाता है उसे सरेंडर वैल्यू के नाम से जानते हैं और अगर कोई बीमा धारक अपने बीमा को Mid Term मैं सेरेंडर करता है।

तो उसे स्थिति में बीमाधारक को उसे राशि का भुगतान पूरी तरह से किया जाएगा जो बचत और आय के लिए तय किया गया था। जो बीमा कंपनी द्वारा आपको राशि दी जाएगी उसे राशि को सरेंडर वैल्यू के अंतर्गत काटा जाता है और यह सेरेंडर वैल्यू अलग-अलग बीमा कंपनी की अलग-अलग हो सकती है।

और अगर कोई बीमाधारक अपने इंश्योरेंस पॉलिसी को 5 साल के बाद समाप्त करता है तो, IRDAI (Insurance Regulatory and Development Authority of India) के माध्यम से बीमा कंपनी किसी भी तरीके से कोई भी सेरेंडर वैल्यू शुल्क नहीं लगा सकती है। तो इसके बाद बीमाधारक को उसके निवेश किए गए राशि का फंड मूल प्राप्त होगा।


Types of Surrender Value in Hindi 

सेरेंडर वैल्यू क्या होता है अब आप समझ गए होंगे अब मैं आपको बताता हूं कि सेरेंडर वैल्यू के कितने प्रकार होते हैं सेरेंडर वैल्यू के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं पहला Guaranteed Surrender Value और दूसरा Special Surrender Value आई मैं आपको इन दोनों सेरेंडर वैल्यू के बारे में एक-एक करके जानकारी देता हूं।

1. Guaranteed Surrender Value in Hindi (ग्रांटेड सिलेंडर वैल्यू)

ग्रांटेड सेरेंडर वैल्यू बीमा दारु को पॉलिसी लेने के 3 वर्ष के बाद दिया जाता है। यह पहले साल के प्रीमियम को छोड़कर दूसरे साल से आपके द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम का 30% होता है और दोस्तों इसमें एक बात ध्यान देने वाली है सेरेंडर वैल्यू में आपके द्वारा राइडर्स के लिए किया गया भुगतान, कोई भी अतिरिक्त प्रीमियम राशि और बीमा कंपनी से मिलने वाले बोनस यह सभी लाभ किस में शामिल नहीं किया जाता है।

चलिए मैं आपको उदाहरण के तौर पर समझता हूं! अगर कोई व्यक्ति अपनी शुरुआती 3 सालों के लिए 6 लाख की अपने या फिर अपने परिवार की बीमा राशि (Sum Assured) के लिए ₹60,000 (20,000 हर वर्ष × 3) का भुगतान करता है। तब उसे व्यक्ति को जैसा कि मैं आपको पहले बताया पहले वर्ष प्रीमियम को छोड़कर कम से कम सेरेंडर वैल्यू 40,000 रुपए का 30% यानी की ₹12,000 सेरेंडर वैल्यू के तौर पर मिलेगा।

2. Special Surrender Value in Hindi (स्पेशल सेरेंडर वैल्यू)

इस स्पेशल सेरेंडर वैल्यू को जानने के लिए सबसे पहले हमें पैड अप वैल्यू के बारे में जानना होगा क्योंकि अगर पैड अप वैल्यू क्या होता है इस बारे में हमें जानकारी नहीं होगी तो स्पेशल सेरेंडर वैल्यू क्या होता है और यह किस तरह से काम करता है इसके बारे में हम समझ नहीं पाएंगे तो चलिए सबसे पहले मैं आपको पैड अप वैल्यू बताता हूं।

पैड अप वैल्यू: जब कोई पॉलिसीधारक एक विशिष्ट बीमा अवधि के बाद अपने बीमा की प्रीमियम का भुगतान करना बंद कर देता है तो उसकी बीमा समाप्त नहीं हो जाती है बल्कि उसकी बीमा पॉलिसी जारी रहती है। लेकिन वह बीमा पॉलिसी कम Sum Assured के साथ जारी रहेगी और इसी सम एश्योर्ड को हम लोग पैड अप वैल्यू के नाम से जानते हैं।

पैड अप वैल्यू = मूल सम एश्योर्ड x (भुगतान की गई प्रीमियम की संख्या / देय प्रीमियम की संख्या)

जब भी आप अपने बीमा पॉलिसी को बंद करते हैं तो आपको बीमा बंद करने के बाद एक स्पेशल सिलेंडर वैल्यू मिलती है जिसे आप इस तरीके से कैलकुलेट कर सकते हैं।

Special Surrender Value = मूल सम एश्योर्ड x (भुगतान किए गए प्रीमियम की संख्या / देय प्रीमियम की संख्या) + प्राप्त कुल बोनस) x सरेंडर वैल्यू फैक्टर

चलिए मैं आपको अब उदाहरण के तौर पर स्पेशल सैंडल वैल्यू को और अच्छे से समझाता हूं। मान लीजिए कोई पॉलिसीधारक एक बीमा लेता है और वह बीमा तकरीबन 6 लख रुपए (Sum Assured के लिए) ₹30,000 प्रति सालाना प्रीमियम का भुगतान करता है जिसकी अवधि तकरीबन 20 साल की है।

यदि वह 4 साल के बाद अपना प्रीमियम भरना बंद कर देता है तो उसका अब तक जमा हुआ बोनस ₹60,000 है और सेरेंडर वैल्यू 30% है। 

स्पेशल सरेंडर वैल्यू: 30/100 x (6,00,000 x {4/20} + 60,000 = 54,000 रुपए होगा।


सेरेंडर वैल्यू फैक्टर क्या होता है?

यह पैड अप वैल्यू जो निकल कर आता है और बोनस वैल्यू का प्रतिशत होता है। यह आमतौर पर पहले 3 सालों तक बिलकुल जीरो होता है और चौथे साल तक यह बढ़ाना शुरू होता है मैं आपको यह भी बता दूं कि अलग-अलग बीमा कंपनियों की अलग-अलग सिलेंडर वैल्यू फैक्टर हो सकती है।

क्या Surrender Value हर पॉलिसी में होता है?

अब आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा बाकी क्या हर पॉलिसी में सरेंडर वैल्यू हमें देखने को मिलता है। तो हर बीमा पॉलिसी कंपनी में आपको सेरेंडर वैल्यू मिलेगी इसकी गारंटी नहीं होती है और सेरेंडर वैल्यू आपको तभी मिलती है जब आप 3 साल तक लगातार बिना किसी परेशानी के अपना प्रीमियम भर देते हो तो 3 साल प्रीमियम भरने के बाद ही आपको सेरेंडर वैल्यू का यह लाभ प्राप्त होता है।

Surrender Value Calculator कैसे काम करता है?

सेरेंडर वैल्यू कैलकुलेटर कैसे काम करता है अगर आप भी सेरेंडर वैल्यू कैलकुलेटर को समझना चाहते हैं तो चलिए मैं आपको लाइफ इंश्योरेंस जो की दुनिया की सबसे अच्छी इंश्योरेंस मानी जाती है उसका मैं सेरेंडर वैल्यू कैलकुलेट करके आपको बताता हूं और यह भी बताऊंगा कि कैसे यह इंश्योरेंस पॉलिसी सेरेंडर वैल्यू कैलकुलेट किया जाता है।

Life Insurance Policy Surrender Value Calculate करने के लिए आप बहुत ही प्रभावी LIC Surrender Value Calculator Online App का उपयोग करके बहुत ही आसानी से आप अपने इंश्योरेंस का सरेंडर वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं। या फिर आप किसी भी इंश्योरेंस पॉलिसी वेबसाइट पर जाकर Surrender Value Calculator Online का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको अपने बीमा पॉलिसी की सेरेंडर वैल्यू तुरंत निकालने है तो आपको कुछ जरूरी जानकारी देने की आवश्यकता पड़ सकती है आपको केवल अपने संपर्क विवरण, योजना का नाम, प्रीमियम की संख्या, पॉलिसी अवधि, प्रीमियम भुगतान मोड, प्रीमियम किस्त रासी और पॉलिसी द्वारा पूरे की गई वर्षों की संख्या प्रदान करने की आवश्यकता पड़ेगी। जैसे ही आप एक बार यह सारी चीज बड़े ही ध्यान से डाल देते हैं तो तुरंत आप अपने बीमा पॉलिसी का सरेंडर वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं।


FAQs on Surrender Value Meaning in Hindi

Q1. सेरेंडर वैल्यू से क्या तात्पर्य है?

सेरेंडर वैल्यू से यह तात्पर्य निकलता है कि अगर आप 3 साल के बाद अपने इंश्योरेंस पॉलिसी को बंद करवाना चाहते हैं तो बीमा पॉलिसी कंपनी के द्वारा आपको सेरेंडर वैल्यू दिया जाएगा।

Q2. पॉलिसी सरेंडर करने पर कितना पैसा मिलता है?

दोस्तों मान लीजिए अपने 10 साल का कोई बीमा पॉलिसी खरीदा था और आप सिर्फ 5 साल तक ही प्रीमियम का भुगतान कर पाए और अब आप चाहते हैं कि आप अपने पॉलिसी को सरेंडर कर दें तो मैं आपको बता दूं पॉलिसी सरेंडर करने पर पहले साल के प्रीमियम किए गए भुगतान को छोड़कर आगे की प्रीमियम भुगतान की राशि की 30% होती है। (30% X भुगतान किए गए कुल प्रीमियम)

Q3. सेरेंडर वैल्यू की गणना कैसे की जाती है?

सेरेंडर वैल्यू की गणना करने के लिए आप ऑनलाइन जाकर इंश्योरेंस पॉलिसी के वेबसाइट पर जा सकते हैं नहीं तो Surrender Value Calculator Online के मदद से आप अपने सेरेंडर वैल्यू की गणना कर सकते हैं।

Q4. अगर मैं 5 साल बाद अपनी एलआईसी पॉलिसी सरेंडर करूं तो क्या होगा?

जैसा कि मैं आपके ऊपर बताया अगर आप 5 साल के बाद अपने लिक पॉलिसी सिलेंडर करते हैं तो आपको पहले साल की प्रीमियम का भुगतान को छोड़कर बाकी के प्रीमियम किए गए भुगतान का 30% सेरेंडर वैल्यू के तौर पर मिलेगा। 


Conclusion on Surrender Value Meaning in Hindi

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में सेरेंडर वैल्यू क्या होता है (Surrender Value Meaning in Hindi) इस बारे में जानकारी हासिल की अगर आप भी अपने किसी पॉलिसी को सेरेंडर करवाना चाहते हैं तो आप करवा सकते हैं और आप भुगतान किए गए प्रीमियम का सेरेंडर वैल्यू भी प्राप्त कर सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आज आपने कुछ नया जरूर सीखा होगा।

Nil Depreciation Meaning in Hindi

Leave a Comment