Goat Insurance Policy in Hindi | बकरी बीमा के बारे में संपूर्ण जानकारी

Goat Insurance Policy in Hindi – हेलो दोस्तों! आज इस आर्टिकल में मैं आपको बकरी जीवन बीमा के बारे में बताने वाला हूं अगर आपके पास भी कोई बकरी है या फिर कोई भेड़ है तो उस पशु पर आप जीवन बीमा ले सकते हो और Goat Insurance Policy के माध्यम से आपको इस इंश्योरेंस पॉलिसी में कई सारे फायदे देखने को मिलने वाले हैं।

तो चलिए जानते है कैसे आप Goat Insurance Policy का लाभ उठा सकते है और क्या क्या आपको फयदे मिलते है।

बकरी बीमा पॉलिसी क्या है? | What is Goat Insurance Policy in Hindi

हमारा भारत देश खेती-बाड़ी और पशुपालन से जुड़ा हुआ देश है आज के टाइम पर भी गांव में और बाकी सारे rural areas में पशुपालन और खेती बाड़ी पर बहुत ज्यादा लोग निर्भर हैं। गांव में रहने वाले लोग आज भी पशुओं को पालते हैं उनसे अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं और उसी से अपना घर चलते हैं। आज के टाइम में अगर आप देखोगे तो बहुत सारे ऐसे पशु हैं जिनको पाला जाता है जिसे वह अपनी आमदनी करते हैं जैसे की गाय, भैंस, बकरी, ऊंट, बकरा और भी बहुत सारे ऐसे पशु हैं जिनसे वह अपनी रोजाना की दिनचर्या करते हैं और आमदनी कमाते हैं।

तो ऐसे में जहां पर इंसान को अपना इंश्योरेंस करवाना होता है अपनी सेहत का ध्यान रखना होता है, ऐसे ही हमें अपने पशुओं का भी ध्यान रखना होता है अगर हमारे पशु को कुछ भी हो जाता है, उनके जीवन पर कोई भी संकट आ जाता है या फिर उनको कोई भी बीमारी हो जाती है तो उसका सीधा-सीधा असर हमारी जीविका पर पड़ता है और एक गरीब आदमी के लिए उसको हैंडल करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है।

तो यहीं पर हमारे पास इंश्योरेंस आता है जैसे आप अपना इंश्योरेंस अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनी से करते हो ऐसे ही पशुपालन का भी जिस भी पशु को अपने रखा हुआ है अपने घर में अपनी जीविका के लिए, इस तरह से उन पशुओं का भी यहां पर इंश्योरेंस होता है।

अगर किसी भी तरीके की कोई भी बीमारी आपके पशु को हो जाए आपकी बकरी को आपकी गाय को हो जाए तो उसका इंश्योरेंस क्लेम करके आप उसे पैसे से अपने पशु को ठीक करवा सकते हैं या फिर किसी भी वजह से आपके पशु की मौत हो जाए और अगर आपने इंश्योरेंस कर रखा है तो आपको उसका claim मिल जाता है जिससे आपकी आमदनी पर आपकी जीविका पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Goat Insurance Policy in Hindi, यदि आप भेड़ बकरी किसी को भी रखते हैं अपने घर में और उनका सुरक्षा प्रदान करने के लिए, जीवन से सुरक्षा प्रदान करने के लिए, किसी भी बीमारी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपनी जीविका को यहां पर सुरक्षित रखने के लिए यहां पर इंश्योरेंस आप ले सकते हैं।

और आज हम इसी आर्टिकल में इन्हीं सब बातों के बारे में बात करने वाले कैसे आप अपनी बकरी का इंश्योरेंस कर सकते हैं, क्या-क्या चीज आपको ध्यान में रखनी है ,कितना इंश्योरेंस प्रीमियम आपको देना होगा, कितने टाइम बाद आप क्लेम कर सकते हैं, क्या क्या eligilibility criteria होंगे सब कुछ आज हम बात करने वाले हैं।

बकरी बीमा पॉलिसी एक ऐसी पॉलिसी बनाई है जो कि सिर्फ बकरी और भेड़ के लिए उपलब्ध है। इस पॉलिसी में बकरी के मालिकों को फायदा मिलने वाला है क्योंकि अगर आपके पास एक बकरी है और आप सोच रहे हो कि अगर आपकी बकरी की आकस्मिक मृत्यु हो जाए तो इसका हरजाना कौन उठायेगा? तो अब इंश्योरेंस पॉलिसी इसका हरजाना उठाने के लिए तैयार है।

बकरी बीमा पॉलिसी पहले के समय नहीं हुआ करते थे लेकिन जैसे-जैसे समय में बदलाव आते जा रहा है वैसे-वैसे काफी सारी चीज बदल रही है और काफी नई-नई चीज बाजार में आ रही है जैसे की (Goat Insurance Policy in Hindi) चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि गोट इंश्योरेंस पॉलिसी की विशेषताएं क्या-क्या है।


बकरी बीमा पॉलिसी के प्रमुख विशेषताएं | Goat Insurance Policy Features in Hindi 

goat insurance policy

बकरी बीमा पॉलिसी में आपको कई सारे प्रमुख विशेषताएं देखने को मिलता है और इन सभी विशेषताओं की वजह से ही बकरी बीमा पॉलिसी आज के बाजार में इतनी ज्यादा चल रही है चलिए मैं आपको एक-एक करके सारी विशेषताओं के बारे में बताता हूं।

  • Goat Insurance Policy को कोई भी व्यक्ति या फिर समाज या फिर समाज के लोग किसी भी तरह के लोग इस पॉलिसी को ले सकते हैं।
  • Goat Insurance Policy के अंतर्गत बकरी की मृत्यु पर इंश्योरेंस कंपनी मालिक को मुआवजा प्रदान करती है और इसी के साथ-साथ अगर किसी कारणवश बकरी की मृत्यु हो जाती है तो बकरी की मालिक को बाजार मूल्य के बराबर मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा दिया जाएगा।
  • एक Goat Insurance Policy को 1 साल से लेकर 3 साल के बीच के लिए लिया जा सकता है। आप अपने सक्षम के तहत इस इंश्योरेंस पॉलिसी को ले सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आपकी बकरी की उम्र 4 महीने से लेकर 7 साल के बीच में है तो आप इस इंश्योरेंस पॉलिसी को ले सकते हैं और इस इस इंश्योरेंस के चुनाव करने के लिए आपको काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
  • इस पॉलिसी में आपके भेड़ या बकरी की मौत हो जाती है किसी भी कारण से चाहे वह आग हो तूफान हो बारिश हो भूकंप हो या फिर किसी बीमारी से आपकी बकरी या भेड़ की मृत्यु हो जाती है तो आपको उसे चीज का मुआवजा दिया जाएगा और आप अपने उसे नुकसान को cover कर सकते हैं।
  • Enterotoxaemia, Sheep Pox, Goat Pox, Rinderpest, FMD, Anthrax, H.S, B.Q. यह सारी बीमारियां इस इंश्योरेंस पॉलिसी में cover होगी अगर आपके भेड़ या बकरी को इनमें से कोई भी बीमारी है तो उसका सारा खर्चा इंश्योरेंस कंपनी आपको देगी।

बकरी बीमा पॉलिसी की पात्रता | Goat Insurance Policy Eligibility in Hindi 

अगर आपके पास कोई बकरी है और आप उसके मालिक हो तो इस बीमा पॉलिसी में आपको कई सारे फायदे मिलने वाले हैं इसके लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि बकरी बीमा पॉलिसी की पात्रता आखिर क्या है अगर यह जानकारी आपके पास होगी तभी आप इस इंश्योरेंस पॉलिसी को अपने बकरी के लिए ले सकते हैं और इसके फायदे भी उठा सकते हैं।

बकरी की पात्रता: आपकी बकरी की उम्र न्यूनतम 4 महीने से लेकर अधिकतम 7 साल के बीच में होना चाहिए अगर इसके काम या फिर ज्यादा उम्र है तो आप इस इंश्योरेंस पॉलिसी को अपनी बकरी के लिए नहीं ले पाएंगे और इसके फायदे भी नहीं उठा पाएंगे।

भेड़ की पात्रता: आपकी भेड़ की उम्र न्यूनतम 4 महीने से लेकर अधिकतम 7 साल के बीच में होना चाहिए अगर इसके काम या फिर ज्यादा उम्र है तो आप इस इंश्योरेंस पॉलिसी को अपनी बकरी के लिए नहीं ले पाएंगे और इसके फायदे भी नहीं उठा पाएंगे।

अगर ऊपर दी गई condition आपके लिए apply होती है आपके पास कोई भी भेड़ या बक है और आपको तो आप इस इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं और अपना नुकसान होने से बचा सकते हैं।


Goat Insurance Policy Coverage in Hindi 

एक Goat Insurance Policy द्वारा निम्नलिखित कुछ ऐसे कारण है जिनके अंतर्गत आपको बीमा पॉलिसी के कवरेज पूरी तरह से पशु के मालिक को दिए जाएंगे और वह सारे निम्नलिखित कारण कुछ इस प्रकार है।

  • आग, बिजली, विस्फोट इत्यादि इन सभी स्थितियों में आपको कवरेज दिया जाएगा।
  • विमान क्षति, मिसाइल परीक्षण संचालन इन सभी स्थितियों में आपको कवरेज दिया जाएगा।
  • दंगा, हड़ताल इत्यादि इन सभी स्थितियों में आपको कवरेज मिलेगा।
  • तूफान, आंधी, बवंडर, बाड़ इत्यादि इन सभी स्थितियों में आपको कवरेज दिया जाएगा।
  • भूकंप आना सुखा पर जाना इन सभी स्थितियों में आपको कवरेज दिया जाएगा।
  • सर्जिकल ऑपरेशन, दुर्घटना या फिर रोग जैसे स्थितियों में भी आपको कवरेज दिया जाएगा।

बकरी बीमा पॉलिसी अवधि | Goat Insurance Policy Period in Hindi 

Goat Insurance Policy In Hindi

एक बकरी बीमा पॉलिसी की अवधि न्यूनतम आप एक साल के लिए ले सकते हैं क्योंकि बकरी ज्यादा उम्र तक नहीं देती है यह हम सभी को पता है और बकरी कि अगर किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उसे दौरान बकरी के मालिक को पूरा मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा दिया जाएगा और एक और बात बता दूं आप बकरी बीमा पॉलिसी को अधिकतम 3 साल तक ले सकते हैं उससे ज्यादा आप बिल्कुल भी इस इंश्योरेंस पॉलिसी को नहीं ले सकते।

बकरी ज्यादा समय तक नहीं गता इसलिए इस इंश्योरेंस को इस तरह बनाया गया है ताकि इसमें 1 साल तक आप अपनी बकरी का इंश्योरेंस करवा सकते हैं नहीं तो ज्यादा से ज्यादा 3 साल तक अपने बकरी का इंश्योरेंस करवा सकते हैं।

अगर इंश्योरेंस पूरा नहीं हुआ है और इंश्योरेंस लेने के दौरान ही आपकी बकरी की मृत्यु किसी कारणवश हो जाती है तो बकरी बाजार मूल्य का पूरा मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी आपको देगा।


बकरी बीमा पॉलिसी बीमा राशि | Goat Insurance Policy Sum Assured in Hindi 

दोस्तों अगर आपके पास एक बकरी है और आपने पहले से ही एक Goat Insurance Policy ले रखी है और किसी कारणवश आपकी बकरी की मृत्यु हो जाती है लेकिन आपके इंश्योरेंस की अवधि पूरी तरह से कंप्लीट नहीं हुई थी और उसके दौरान ही आपकी बकरी की मृत्यु हो जाती है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि इंश्योरेंस के माध्यम से ऐसा आपको पहले ही बताया जाएगा कि जब आपके बकरी की मृत्यु अगर किसी कारणवश होती है तो बकरी की जो बाजार मूल्य होगी वह मूल्य इंश्योरेंस कंपनी आपको पूरा देगी।

इस मुआवजे की राशि को बीमा पॉलिसी मैं पॉलिसी लेते समय ही इस बात का उल्लेख किया जाता है और पशु के मालिक को बड़े ही अच्छे से यह सारी बातें पहले ही समझा दी जाती है तब जाकर इंश्योरेंस पॉलिसी आपको लेने के लिए कहा जाता है।

अगर आपने अब तक अपने पशु के लिए कोई इंश्योरेंस नहीं करवा रखा है तो जल्द से जल्द करवा ले क्योंकि इसमें आपका ही फायदा होने वाला है।


बकरी पालन के लिए बीमा पॉलिसी प्रदान करने वाले बैंक 

अगर आपके पास एक बकरी है और आपने अपने बकरी के बीमा करवाने के लिए सोच लिया है तो हमारे भारत देश में ऐसी कई सारे बीमा कंपनी है जो आपको यह सारे बीमा पॉलिसी करवाते हैं मैं आपको नीचे कुछ बैंकों के और इंसोरेंस कंपनी के नाम बताऊंगा जो कि बकरी बीमा पॉलिसी करवाने के लिए सबसे अच्छी बैंक और इंसोरेंस कंपनी मानी जाती है।

  • SBI General Insurance Company Limited
  • New India Insurance Company Limited
  • The Oriental Insurance Company Limited
  • United India Insurance Company
  • IDBI Bank Limited 

FAQs on Goat Insurance Policy in Hindi 

Q1. बकरी का बीमा कितने रुपए में होता है?

बकरी का बीमा ₹25 से लेकर ₹300 के बीच में होता है और बकरी बीमा पॉलिसी की अवधि 1 साल से लेकर 3 साल के बीच में होता है इतना आपको तीन साल तक जमा करना है और क्लेम मैं आप 10,000 रुपए तक क्लेम कर सकते हैं।

Q2. क्या बकरी बीमा पॉलिसी अच्छा है?

जी हां दोस्तों बकरी बीमा पॉलिसी आपके लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि पशु की जान कभी भी जा सकती है और इस हालत में अगर आपके पास ढेर सारी बकरियां है तो आपको बकरी बीमा पॉलिसी अवश्य लेना चाहिए।

Q3. 10 बकरी पर कितना लोन मिलेगा?

10 बकरी पर ₹50,000 से लेकर ₹1,00,000 तक बैंक के द्वारा लोन दिया जा सकता है।

Q4. बकरी बीमा पॉलिसी की विशेषताएं?

बकरी बीमा पॉलिसी की ढेर सारी विशेषताएं हैं जैसे कि अगर आपके पास कई सारी प्रक्रिया है तो उन सभी बकरियों का आप इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हो जिसमें थोड़े से पैसे आप जमा करके अच्छा खासा क्लेम दर्ज कर सकते हो और उसी के साथ-साथ अगर इंश्योरेंस के दौरान किसी कारणवश आपकी बकरी की मृत्यु हो जाती है तो बकरी की बाजार मूल्य के बराबर इंश्योरेंस कंपनी आपको मुआवजा के रूप में देती है।


Conclusion on Goat Insurance Policy in Hindi 

तो दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में Goat Insurance Policy in Hindi के बारे में ढेर सारी जानकारी हासिल की अगर आपके पास किसी भी तरह की पशु है अगर बकरी है तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि यह इंश्योरेंस आमतौर पर बकरियों के लिए बनाया गया है इसीलिए इस इंश्योरेंस का नाम भी Goat Insurance Policy रखा गया है। 

मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आज आपने जरूर कुछ नया सीखा होगा। इस तरह के आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आ सकते हैं धन्यवाद।

Leave a Comment